*बिग ब्रेकिंग*
*न्यूज़ डेहरी रोहतास से*
रोहतास17अक्टूबर24*जिला फुटबॉल लीग का आयोजन,19 से लेकर 23 अक्टूबर,2024 के बिच डालमिया नगर स्थित ग्राउंड में की जाएगी*
*रोहतास से संवाददाता-मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट यूपी आज तक ✍️*
*रोहतास संघ फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव नौशाद आलम ने जानकारी दी उन्होंने पत्रकार मोहम्मद इमरान अली को बताया कि रोहतास जिला फुटबॉल लीग 2024 -25 का आयोजन 19 अक्टूबर से 23 अक्टूबर 2024 के बीच डालमियानगर डेहरी ऑन सोन स्थित ग्राउंड में की जाएगी इस आयोजन में कल 12 टीम में रोमांचक मैच की श्रृंखला में चैंपियनशिप खिताब के लिए भाग अजमायेगी लीग में जिले भर से सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी को राज्य स्तरीयएवं राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा टूर्नामेंट का समापन 23 अक्टूबर 2024 को एक रोमांचक फाइनल मैच के साथ होगा हम सभी फुटबॉल प्रेमियों और खेल प्रेमियों को डालमियानगर ग्राउंड में अपने पास पसंदीदा टीमों का समर्थन करने और रोमांचक फुटबॉल एक्शन देखने के लिए आमंत्रित करते हैं रोहतास संघ फुटबॉल एसोसिएशन खेल को बढ़ावा देने और स्थानीय प्रतिभाओं को चमकाने के लिए एक मंच प्रदान करने के लिए संकल्पित है।*

More Stories
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26 *लापता कन्हैया कुमार की तलाश जारी, झारखंड पुलिस ने की अपील
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*