रोहतास16अक्टूबर25*पंजाब के भटके वरिष्ठ व्यक्ति को आरपीएफ ने परिजनों से मिलाया*
_________________________________
*रोहतास से संवाददाता मोहम्मद इमरानअली की रिपोर्ट यूपीआजतक ✍🏻*
_________________________________
करीब एक सप्ताह से भटक रहे पंजाबी वरिष्ठ व्यक्ति को आरपीएफ ने परिजनों से मिलाया,आरपीएफ की एक और सराहनीय कार्य एक सप्ताह से भटके पंजाबी वरिष्ठ व्यक्ति को अंगवस्त्र प्रदान करते हुए परिजनों से मिलाया
दिनांक-14-10-25 को निरीक्षक प्रभारी राम विलास राम ने मिडिया को बताया कि करीब 80 वर्षीय एक बुजुर्ग पंजाबी व्यक्ति के बरवाडीह डेहरी ट्रेन में भटकने की सूचना प्राप्त हुई।सूचना पर निरीक्षक राम विलास राम ने ने ज्ञात श्रोतों के माध्यम से उक्त वरिष्ठ व्यक्ति को बरामद किया जिसने अपना नाम काश्मीर सिंह, उम्र करीब-82 वर्ष,पिता-बाकर सिंह, निवासी-सुखेरा बोदला,थाना-जलालाबाद,जिला-फाजिलका(पंजाब) बताया जब उनसे घर के किसी के नंबर के बारे में पूछताछ की गई तो उन्होंने पर्ची पर लिखा अपनी पोती एकता रानी का नंबर बताया जिन्हें भटके हुए वरिष्ठ व्यक्ति के संबंध में बताया गया तो उन्होंने बताया कि वह उनके दादाजी हैं जो कि एक सप्ताह पहले अपने मित्र से मिलने गए थे और भटक कर कहीं चले गए थे। वरिष्ठ व्यक्ति को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डेहरी ऑन सोन पर सुरक्षित रखा गया।सूचना पर उनके बेटे कृष्ण सिंह अपने रिश्तेदार दयाल सिंह, पिता-कुशाल सिंह,निवासी-दशमेश नगर,थाना-जलालाबाद,जिला-फाजिलका(पंजाब) रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डेहरी ऑन सोन पर उपस्थित हुए। पूर्ण सत्यापन के बाद पूरी तरह से आश्वस्त होने पर भटके वरिष्ठ व्यक्ति कश्मीर सिंह को अंगवस्त्र प्रदान करते हुए फोटोग्राफी करते हुए उनके पुत्र कृष्ण सिंह को सही सलामत सुपुर्दगी नामा बनाकर सुपुर्द किया गया। अपने खोए हुए परिवार को पाने के बाद बेहद खुशी में परिवार वाले थे साथ ही डेहरी आरपीएफ की काफी प्रशंसा की और ढेरों सारी शुभकामनाएं वह बधाइयां दीं
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
नई दिल्ली 17अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 3:30बजे की कुछ महत्वपूर्ण खबरें..
पंजाब 17अक्टूबर 25*सीबीआई ने पंजाब के डीआईजी को रिश्वत मामले में पकड़ा, 5 करोड़ कैश के अलावा मिली अरबों की संपति*….
*अयोध्या17अक्टूबर 25* में दुनिया का पहला रामायण वैक्स म्यूजियम तैयार हो गया है..!*