रोहतास16अक्टूबर24*युवा किंग कला मंच कि ओर से डेहरी नगर में ऐतिहासिक सम्मान समारोह किया गया*
*युवा किंग कला मंच के द्वारा पदाधिकारी एवं सदस्यों को उत्कृष्ट सेवा सम्मान दिया गया*
*रोहतास से संवाददाता-मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट यूपी आजतक ✍️*
युवा किंग कला मंच स्टेशन रोड डेहरी ऑन सोन के द्वारा दुर्गा पूजा समारोह के उपरांत कार्यक्रम में उत्कृष्ट सेवा देने वाले पुलिस प्रशासन के पदाधिकारी एवं युवा किंग कला मंच के पदाधिकारी तथा सदस्यों को उत्कृष्ट सेवा सम्मान के रूप में अंग वस्त्र एवं मोमेंटो देखकर उत्साह वर्धन करने का कार्यक्रम किया कार्यक्रम में पुलिस पदाधिकारी अक्षय कुमार सिंह सावित्री देवी पूजा कुमारी एवं विद्युत विभाग के JE प्रमोद कुमार सिंह को अंग वस्त्र एवं मोमेंटो दिया गया उपस्थित पदाधिकारी ने कहा कि युवा किंग कला मंच का आयोजन बहुत सराहनीय रहा शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूरा पूजा व्यवस्था को निभाया गया जिसके लिए पुलिस प्रशासन भी संस्था के लोगों का बधाई दे रहा स्वच्छता के सचिव वारिस अली ने अपने मंच संचालन में कहा कि अनुमंडल प्रशासन के द्वारा पूजा व्यवस्था को पूरे अनुमंडल में शांति और उल्लास के साथ मनाने के लिए प्रशासन की चौकी बहुत ही मजबूत किया गया था देर रात तक पहुंच के पुलिस कप्तान रोशन कुमार एसडीएम सूरज प्रताप सिंह एएसपी कोटा किरण कथा पुलिस बाल के द्वारा बहुत ही सहयोगपूर्ण ढंग से सुरक्षा प्रदान की गई थी जिसकी जितनी तारीफ हम करें कम है अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह के द्वारा सभी उपस्थित जनों का हार्दिक अभिनंदन किया गया और सदस्यों का उत्साहवर्धन करते हुए कार्यक्रम को अच्छे ढंग से निभाने के लिए सुझाव दिए गए इसके बाद पूजा कमेटी के अध्यक्ष श्री सत्येंद्र कुमार सिंह पूर्व जिला परिषद श्रीमती शोभा सिंह अनुज कुमार गुप्ता श्रीमती गीता कुमारी अजय कुमार बिश्नोई उर्फ बबली मनोज कुमार सिंह उर्फ राजू संदीप कुमार गुप्ता विनय कुमार सिंह उपेंद्र कुमार सिंह अविनाश कुमार सिंह प्रमोद कुमार गुप्ता विनोद कुमार सोनी दिलीप गुप्ता रंजीत गुप्ता सुरेंद्र चौधरी शिवकुमार गांधी प्रोफेसर अजय कुमार पुजारी बृजेश पाठक मोनू कुमार इत्यादि दर्जनों सदस्यों के साथ उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार जगनारायण पांडे, इमरान अली मो वारिस अली को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
More Stories
लखनऊ5जुलाई25*यूपी में अब लेखपाल नहीं नायब तहसीलदार करेंगे राजस्व मामलों की जांच।*
अयोध्या5जुलाई25*सोशल मीडिया पर जातिगत टिप्पणी कर हिंसा फैलाने के प्रयास का मामला*
गाजियाबाद5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर यूपीआजतक न्यूज चैनल पर गाजियाबाद की खास खबरें