रोहतास14सितम्बर25*ट्रेन में छुटे,1,वर्ष एवं 4 वर्ष के नाबालिगों के लिए मददगार बनी आरपीएफ*
____________________________________
*रोहताससे संवाददाता मोहम्मद इमरानअली की रिपोर्ट यूपीआजतक ✍🏻*
____________________________________
ट्रेन में छूटे नाबालिगों को आरपीफ ने परिजनों से मिलाया
आरपीएफ की तत्पर ड्यूटी से बिछुडे नाबालिग परिजनों को सुपुर्द, बिछड़े बच्चों से मिलकर परिजन हुए बेहद खुश आरपीएफ को परिजनों ने किया कोटी-कोटी धन्यवाद🙏
आज दिनांक-13/09/25 को उपनिरीक्षक डी,एस,राणावत रेलवे सुरक्षा बल सासाराम के द्वारा मोबाइल के माध्यम से सूचना दिया गया कि गाड़ी संख्या-12802 डॉउन के कोच संख्या-S1 में दो छोटे बच्चे नाम आर्यन उम्र,4 वर्ष तथा आर्यांस उम्र,1वर्ष है, छूट गए हैं। उनके साथ उसके मामा करण कुमार उम्र लगभग 19 वर्ष साथ में है। बच्चों की मां सासाराम में उतर गई है तथा बच्चे उपरोक्त कोच में छूट गए हैं। सूचना पर गाड़ी के डेहरी ऑन सोन स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर आने पर सहायक उप निरीक्षक जे-पी चतुर्वेदी साथ स्टाफ द्वारा अटेंड किया गया तथा छूटे हुए बच्चों को उतार कर रेलवे सुरक्षा बल डेहरी ऑन सोन लाकर पोस्ट पर सुरक्षित रखा गया और उनकी माता को उनके बच्चों को उतार लिए जाने की सूचना दिया गया। बच्चों की माता आरती उम्र 21 वर्ष पत्नी राजेश रविदास,ग्राम-मिल्कीपुर महुवारी,पोस्ट-मोरगाव,थाना-इसलामपुर,जिला-नालंदा बिहार के आने के पश्चात तथा दोनों बच्चों द्वारा अपनी मां को पहचान करने तथा बच्चों के माता के द्वारा अपने बच्चों का पहचान करने के पश्चात तथा उचित पहचान एवं सत्यापन करने के उपरांत बच्चों को उसके माता आरती कुमारी को वीडियोग्राफी एवं फोटो लेते हुए सही सलामत सुपुर्द किया गया ।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
लखीमपुर खीरी28सितम्बर25*एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने नौरंगाबाद वृद्धा आश्रम का औचक निरीक्षण किया
बाँदा28सितम्बर25*अलोना पंप कैनाल परियोजना के पुनरुद्धार का मंत्री ने किया लोकार्पण, किसानों को किया समर्पित
अनूपपुर28सितम्बर25*पत्रकारों के आग्रह पर सांसद द्वारा किए गए फोन का रेलवे बोर्ड ने लिया संज्ञान।