April 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

रोहतास14फरवरी25*रोहतास पुलिस ने ब्लाइंड हत्या केस का किया खुलासा*

रोहतास14फरवरी25*रोहतास पुलिस ने ब्लाइंड हत्या केस का किया खुलासा*

रोहतास14फरवरी25*रोहतास पुलिस ने ब्लाइंड हत्या केस का किया खुलासा*

*शादी का दबाव बनाने पर प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या; कुंभ ले जाने के बहाने रास्ते में मार डाला*
________________________ *रोहतास से संवाददाता-मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट यूपी आज तक ✍️*

एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की निर्मम हत्या कर रोहतास जिले के धौडाढ़ क्षेत्र में फेंक दिया। रोहतास पुलिस ने 48 घंटे के भीतर इस मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका की पहचान झारखंड के गुमला जिले के बिशुनपुर थाना क्षेत्र के कठठोकवा गांव निवासी 24 वर्षीय अनुरिका कुमारी के रूप में हुई है। सासाराम डीएसपी वन दिलीप कुमार ने बताया कि 10 फरवरी को धौडाढ़ थाना क्षेत्र में एक महिला का शव सरसों के खेत में मिला था। सोशल मीडिया के माध्यम से तस्वीर वायरल कर मृतका की पहचान की गई। जांच में पता चला कि मृतका का दो साल से गुमला के घाघरा थाना क्षेत्र के पुटोरोड गांव निवासी सोनू कुमार से प्रेम प्रसंग चल रहा था। आरोपी सोनू कुमार डिलीवरी बॉय का काम करता था। इसी क्रम में दो वर्ष पूर्व उसकी मुलाकात अनूरिका से हुई थी। पूछताछ में उसने बताया कि अनुरिका शादी का दबाव बना रही थी, लेकिन वह शादी नहीं करना चाहता था। योजना के अनुसार सोनु ने अनुरिका को लोहरदग्गा मिलने के लिए बुलाया। इसी बीच उसने लोहरदग्गा के ही किसी दुकान से चाकू खरीदा। जब अनुरिका उससे मिलने आई तो उसने अनुरिका से अपने बाइक से ही कुंभ चलने के लिए बोला। सोनु अपने बाइक से अनुरिका को लेकर कुंभ जाने के बहाने औरंगाबाद के रास्ते सासाराम होते धौडाढ़ थाना क्षेत्र में एनएच के बगल में बाथरूम करने के बहाने सरसों के खेत में ले गया तथा मौका देखकर अनुरिका पर पीछे से हमला करते हुए उसके दुपट्टे से उसका गला दबा दिया। जिससे अनुरिका वहीं पर बेहोश हो गई फिर उसने चाकू से अनुरिका के गर्दन पर वार कर उसकी हत्या कर दी। साक्ष्य को मिटाने हेतु सोनु ने अनुरिका का दुपट्टा, मोबाईल वगैरह लेकर घटनास्थल से भाग कर प्रयागराज जाने के क्रम में घटनास्थल से करीब 35-40 किलोमीटर दूर जाकर घटना में प्रयुक्त चाकू, दुपट्टा, मोबाईल फेक दिया और प्रयागराज चला गया। 6 फरवरी को प्रयागराज से वापस लौटने के क्रम में मिर्जापुर के किसी होटल में रूका एवं दिनांक 7 फरवरी को अपने घर घाघरा, गुमला पहुंच गया। सोनु के निशानदेही पर कांड में हत्या के लिए प्रयोग किए गए चाकू, अनुरिका का दुपट्टा, अनुरिका के मोबाईल का कवर एवं अनुरिका का कुछ अन्य सामान कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र में एनएच 2 के किनारे खेत से बरामद किया गया है।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.