रोहतास14अगस्त25*जमीन सर्वे के एवज में 50, हजार रूपए घुश लेते पकड़े गए दो सर्व अमीन*
*रोहतास से संवाददाता मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट यूपी आज तक ✍️*
53 डिसमिल जमीन को सर्वे में शामिल करने के मामले में मांगे थे रुपये
अरवल) बिहार में चल रहे विशेष भूमि सर्वेक्षण के काम में लगे दो सर्वे अमीन 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़े गए। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने बुधवार को कुर्था प्रखंड मुख्यालय स्थित सर्वेक्षण कार्यालय यह कार्रवाई की। दोनों अमीन विशेष सर्वेक्षण में 53 डिसमिल जमीन का सर्वे करने के एवज में शिकायतकर्ता से यह राशि ले ले रहे थे।
औरंगाबाद में राजस्व कर्मचारी के बाद अरवल में पकड़े गए दो सर्वे अमीन
राज्य में सरकारी सेवाओं को बेदाग रखने व भ्रष्टाचार रोकने के लिए निगरानी अन्वेषण ब्यूरो लगातार सक्रिय है। इसके बावजूद कुछ कर्मचारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। एक दिन पहले ही पड़ोसी जिला औरंगाबाद में 20 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़े गए राजस्व कर्मचारी की चर्चा अभी थमी भी नहीं थी कि अरवल में दो अमीन रिश्वत लेते पकड़े गए।
सर्वे अमीन स्वाति चौरसिया व रवि राज ने मांगी रिश्वत,
दरअसल, अरवल जिला अंतर्गत कुर्था थाना क्षेत्र के बारा गांव निवासी गौरव कुमार अपनी 53 डिसमिल जमीन के सर्वे को लेकर बारा पंचायत के सर्व अमीन स्वाति चौरसिया व रवि राज से बार-बार कह रहे थे। इस पर दोनों अमीनों ने सर्वे में नाम चढ़ाने को लेकर पचास हजार रुपये की डिमांड की थी। इससे तिलमिलाये गौरव कुमार ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में शिकायत का फैसला लिया। उन्होंने इसकी जानकारी विजिलेंस के कार्यालय को दी।
डीएसपी संजय वर्मा के नेतृत्व में विजिलेंस टीम पहुंची
शिकायत दर्ज होने के बाद निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने मामले के सत्यापन के लिए एक टीम का गठन किया, जिसमें डीएसपी संजय वर्मा के नेतृत्व में राजकुमार सिंह,अशोक झा, बिंदेश्वरी प्रसाद, सब इंस्पेक्टर नीतू कुमारी, पायल कुमारी, कांस्टेबल नागेंद्र कुमार, राजीव कुमार शामिल थे। इस टीम ने शिकायतकर्ता से मिली सूचना के आधार पर इसका सत्यापन किया। अब बारी थी एक्शन की।
कुर्था प्रखंड मुख्यालय में पहली बार हुई निगरानी की कार्रवाई
बुधवार को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने कुर्था प्रखंड मुख्यालय के सर्वेक्षण कार्यालय में अपना जाल बिछाया और 50 हजार रुपये घूस लेते दोनों सर्वे अमीन को गिरफ्तार कर लिया। एक साथ दो सर्व अमीन की गिरफ्तारी से प्रखंड मुख्यालय में हड़कंप मच गया। कर्मचारियों में दहशत इस कारण भी थी कि कुर्था प्रखंड मुख्यालय में पहली बार ऐसी कार्रवाई हुई है।
More Stories
नई दिल्ली14अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 14 अगस्त 2025 की बड़ी खबरें-
नई दिल्ली14अगस्त25*कार्यालय एवं कारखाना जाने – आने के दौरान हुए कर्मचारियों/ अधिकारियों के सड़क हादसे को ऑन ड्यूटी माना जायेगा -सुप्रीम कोर्ट
मुजफ्फरपुर14अगस्त25*राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त मॉडल पंचायत के मुखिया बबिता देवी के घर पर E.D का छापा*