रोहतास13मई25*आवासीय सनबीम पब्लिक स्कूल का CBSE रिजल्ट बेहतर आने पर प्रबंधन ने छात्रों का अद्भुत प्रदर्शन बताया*
*रोहतास से संवाददाता मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट यूपी आज तक ✍️*
आवासीय सनबीम पब्लिक स्कूल, डेहरी का 10 वीं एवं 12 वीं सी.बी.एस.ई का रिजल्ट घोषित हुआ जिसमें शत प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। 12 वीं में कुल 79 विद्यार्थी एवं 10 वीं में कुल 190 विद्यार्थी सम्मिलित हुए। 12 वीं परीक्षा के रिजल्ट में नित्या कुमारी 88.6% लाकर प्रथम, तन्नज परवीन 83% के साथ द्वितीय, पूनम गुप्ता 85% अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि आकाश कुमार साह ने 82%, मुस्कान कुमारी 81.2%, हरिभूषण केसरी 79.2%, रिशु कुमार 75.4%, वर्तिका सिंह 75.2%, सौरव सिंह 74% एवं अपर्णव प्रकाश 73% अंक प्राप्त किए। 12 वीं में 80% से ऊपर 5 विद्यार्थी एवं 70% से ऊपर 10 विद्यार्थी अंक प्राप्त किए।
10 वीं की परीक्षा में दिव्या कुमारी 94.4% अंक प्राप्त कर प्रथम, सुशील कुमार 94.2% के साथ द्वितीय एवं आदिती कुमारी 91.8% अंक लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किए। साक्षी कुमारी ने 91%, अनुप्रिया कुमारी 90.4%, मेघा कुमारी 90.2%, रितिक कुमार 89.2%, सानिया खातून 88.8%, गुनगुन कुमारी 88.6% एवं बुशरा फातिमा 87.8% अंक प्राप्त किए। 10 वीं में 80% से ऊपर 20 विद्यार्थी एवं 90% से ऊपर 6 विद्यार्थी अंक प्राप्त किए।
शत प्रतिशत रिजल्ट को देख विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अनुभा सिन्हा एवं सचिव राजीव रंजन कुमार ने विद्यार्थियों का अद्भुत प्रदर्शन बताया एवं उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना करते हुए आगे और अच्छा करने का संदेश दिया। वहीं विद्यालय के उपप्राचार्य डी.के.पाण्डेय एवं मैनेजर अनिल कुमार सिन्हा ने इसे ज़िला के अग्रणी विद्यालय बताते हुए शत प्रतिशत रिजल्ट का राज बताया।
More Stories
वाराणसी15मई25किड्स वैली इंटरनेशनल स्कूल, लखमीपुर (वाराणसी) में डेंटल कैंप का आयोजन
वाराणसी15मई25*रेसर बाइक ने स्कूटी को टक्कर मारी
कानपुर 15मई25*बोला सभासद चीर डालूगा, मारी बोतल