रोहतास11मई25**12 नाबालिग बच्चियों को बाल मजदूरी कराने ले जा रहे 01 बाल तस्कर चढा आरपीएफ डेहरी आंन सोन के हत्थे।*
———————————————————–
*रोहतास से संवाददाता मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट यूपी आज तक ✍️*
दिनांक -10.05.2025 को वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार निरीक्षक प्रभारी राम विलास राम रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डेरी ऑन सोन के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डेहरी ऑन सोन के उप निरीक्षक मनोज कुमार, सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार दास, प्रधान आरक्क्षी बृज भूषण मिश्रा,आरक्षी अभिमन्यु सिंह, महिला आरक्षी प्रिती कुमारी एवं रेसुब/अoआoशाखा गया के सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार चौधरी रेसुब/अoआoशाखा गया की संयुक्त टीम के द्वारा निरंजन कुमार उम्र 28 वर्ष, पिता बिजेंद्र पासवान, ग्राम-मेटुथा,थाना-मसौढी,जिला-पटना(बिहार) जो वर्तमान में बिल्ला गया पर एक किराए के मकान में रहता था को 12 नाबालिग बच्चियों को धागा फैक्ट्री में काम कराने के लिए चेन्नई ले जाने के क्रम में डेहरी आंन सोन रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया। पुछताछ में सभी नाबालिग बच्चियों ने बताया कि जहाँ 10 से 12 घंटे काम करवाकर प्रतिदिन ₹ 375/- दिया जाएगा । मामला बाल तस्करी का पाकर मौके पर ही वीडियोग्राफी करते हुए CWC के चेयर पर्सन संतोष उपाध्याय एवं। चाइल्ड हेल्पलाइन सासाराम रोहतास को इस संबंध में सूचित किया गया एवं निरंजन कुमार को विधिक प्रक्रिया का पालन करते हुए रेलवे सुरक्षा बल कब्जा लिया गया।सभी नाबालिक बच्चियों को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डेहरी ऑन सोन पर लाया गया। मामला बाल तस्करी/मजदूरी का पाकर सभी नाबालिग बच्चियों तथा ट्रैफिकर र निरंजन कुमार को अग्रिम कानूनी कार्यवाही हेतु मय कागजात सहित राजकीय रेल थाना-डेहरी-ऑन-सोन को सुपुर्द किए जहां राजकीय रेल थाना डेहरी ऑन सोन में संबंधित धारा में कांड पूंजीकृत कर ट्रैफिकर निरंजन कुमार को माननीय न्यायालय रेलवे गया को अग्रसारित करते हुए रेस्क्यू की गई सभी नाबालिग बच्चियों को उनके परिजनों तक सुरक्षित पहुंचाने हेतु चाइल्ड हेल्पलाइन सासाराम रोहतास को सही सलामत सुपुर्द किया गया l
अरे ढके चेहरे में रेस्कयू की गई 12 नाबालिक बच्चियां एवं लाल ढके चेहरे में गिरफ्तार ट्रैफिकर निरंजन कुमार।
More Stories
नई दिल्ली12मई25*बच के रहना रे बाबा*
प्रयागराज 12मई25*में पोते ने जमीन के लिए दादी का गला काटकर हत्या ?
प्रयागराज12मई25* के पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा का तबादला,