रोहतास10सितम्बर25*डेहरी RPF ने चोरी के 09 अदद मोबाइल के साथ एक चोर को किया गिरफ्तार
_____________________________________
*रोहतास से संवाददाता मोहम्मद इमरानअली की रिपोर्ट यूपीआजतक ✍🏻*
_____________________________________
रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डेहरी ऑन सोन के निरीक्षक प्रभारी रामविलास राम के नेतृत्व में उप निरीक्षक कुमार गौरव साथ प्रधान आरक्षी देवलास राम तथा सीडीएस टीम गया के उप निरीक्षक मुकेश कुमार,साथ आरक्षी राजू कुमार,आरक्षी सुनील कुमार, एवं आरक्षी अमित कुमार रेलवे स्टेशन अनुग्रह नारायण रोड पर पितृपक्ष मेला के मद्देनजर गस्त व आपराधिक गतिविधि निगरानी कर रहे थे उसी दौरान प्लेटफार्म संख्या 01/02 पर स्थित यात्री प्रतीक्षालय में एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था घूमते हुए देखा गया जिसे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम राजेश पासवान,उम्र 32 वर्ष,पिता विशंभर पासवान, ग्राम गांगुआर, थाना बाराचट्टी,जिला गयाजी (बिहार) बताया तथा उक्त व्यक्ति की तलाशी लेने पर चोरी के 08 अदद एंड्राइड मोबाइल एवं 01 अदद कीपैड मोबाइल बरामद हुआ इसके संबंध में पूछने पर उसने बताया कि सभी मोबाइल को अलग-अलग ट्रेन में यात्री का चोरी किया हूं बाद मौके की आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए अग्रिम कानूनी कार्रवाई वास्ते सभी 09 अदद मोबाइल एवं उक्त गिरफ्तार अभियुक्त को रेल थाना सोननगर को सुपुर्द किया गया।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
ममथुरा 16 नवंबर 2025*राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अधिवेशन आदरणीय जयंत चौधरी जी राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने ओ पर खुशी की लहर
कानपुर नगर16/11/25*प्रचार निदेशालय के लाल बहादुर शास्त्री कृषक सभागार में आयोजित प्रशिक्षण का समापन आज संपन्न हुआ।
New Delhi 16/11/25*NEWS HEADLINES❣️TOP 16 BREAKING NEWS ❣️