July 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

रोहतास08मई25* मोटरसाइकिल चोरी मामले का सफल उद्वेदन किया*

रोहतास08मई25* मोटरसाइकिल चोरी मामले का सफल उद्वेदन किया*

रोहतास08मई25* मोटरसाइकिल चोरी मामले का सफल उद्वेदन किया*

*रोहतास पुलिस के द्वारा मोटरसाइकिल चोरी कांड का सफलतापूर्वक उद्वेदन किया गया*

*रोहतास से संवादाता मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट यूपीआजतक ✍️*

चुटिया थाना कांड सं0 33/25 दिनांक 03.05.25 धारा 303(2) बी०एन०एस० सहित रोहतास, नौहट्टा थाना में मोटरसाईकिल चोरी के कांडो का सफल उदभेदन किया गया।

दिनाक 06.05.25 को चुटिया थाना को सूचना मिलि की चुटिया थाना कांड सं0 33/26 में चोरी गई अपाची गोटर साईकिल कुदरा थाना (कैमूर) कांड 10 191/25 में बरामद किया गया है। इस कांड में निरूद्ध किये गये दो विधि विरुद्ध बालक से पूछ ताछ एवं उनके निशानदेही पर नोहट्‌टा थाना अंतर्गत ग्राम चोखड़ा से 1.पवन कुमार पे० महेन्द्र बिद 2 विधि विरूप बालाक ३.रवि कुमार पे० नन्दे बिंद 4. श्रीकांत कुमार पे० परमा बिंद सभी सा० चौखड़ा थाना नौहट्टा जिला रोहतास को एक चोरी के अपाची मोटरसाईकिल के साथ गिरफतार किया गया ।

कांड में पवन कुमार के स्वीकृति बयान के आधार पर चुटिया थाना काड सं0 26/25 चोरी गई स्पलेण्डर प्लस मोटरसाईकिल को रोहतास के कोरियारी गांव से बरामद किया गया ।

2. चुटिया थाना कांड स० 32/25 में चोरी की गयी प्लसर मोटर साईकिल रोहतास के उचईला से बरामद किया गया एवं रोहतास के कोरीयारी गांव से चोरी का उजला अपाची एवं होण्डा साईन बरामद किया गया।
3. रोहतास थाना कांड सं० 74/25 में चोरी गयी एन०एस० प्लसर मोटरसाईकिल कैमुर जिला अंतर्गत मोहनियां थाना के मुबारकपुर गांव से बरामद किया गया ।
4. नौहट्टा थाना कांड सं0 92/25 में चोरी गई प्लसर मोटरसाईकिल कैमुर जिला अंतर्गत चांद थाना अंतर्गत ग्राम बहुआरा से बरामद किया गया।

कुल बरामद मोटरसाईकिल की सं०-08
बरामद मोबाईल की सं०- 10
कुल गिरफ्‌तार अभियुक्त
9,+ 3 विधि विरुद्ध बालक
1. पवन कुमार पे० महेन्द्र बिंद
2. रवि कुमार पे० नन्दे निंद
3. श्रीकांत कुमार पे० परमा बिंद
सभी सा० चौखड़ा थाना गौहट्टा जिजा रोहतास

4. प्रिंस कुमार पे० राजेन्द्र प्रसाद सोनी सा० अकबरपुर सब्जी बाजार थाना जिला रोहतास

5. चंदेश्वर शर्मा पे० चंद्रमा शर्मा सा० रसुलपुर थाना+जिला रोहतास।

6. सुभम कुमार पे० रविन्द्र चौधरी सा० रसुलपुर थाना + जिला रोहतास।

7. सुजीत यादव पे० मुन्ना सिंह यादव सा० पाली मेंलिया थाना चैनपुर जिला कैमुर

8. आदित्य कुमार पे० स्व० विरेन्द्र सिंह सा० मुबारकपुर थाना मोहनियां जिला कैमुर

9. उमेश कुमार पे० तेजू बिंद सा० बहहिया थाना याद जिला कैमुर एवं तीन विधि विरुद्ध बालक को निरूद्ध किया गया है।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.