August 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

रोहतास06मई25*जिले में होमगार्ड के 559 पदों पर होगी नियुक्ति !आवेदन की संख्या 36 हज़ार से पार

रोहतास06मई25*जिले में होमगार्ड के 559 पदों पर होगी नियुक्ति !आवेदन की संख्या 36 हज़ार से पार

रोहतास06मई25*जिले में होमगार्ड के 559 पदों पर होगी नियुक्ति !आवेदन की संख्या 36 हज़ार से पार ! बहाली प्रक्रिया मई से शुरू !*
_________________________ *रोहतास से संवाददाता मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट यूपी आज तक ✍️*_______________
गृह रक्षा वाहिनी के जिला समादेष्टा रितेश पांडेय ने जानकारी दी है कि जिले में 559 होमगार्ड जवानों की बहाली होने वाली है। इसके लिए अब तक 36,333 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया है, जिनमें 29,356 युवक, 6,974 युवतियां और 3 ट्रांसजेंडर शामिल हैं।

*जिला स्तर पर होगी नियुक्ति प्रक्रिय*

इस बहाली प्रक्रिया को जिला स्तर पर पारदर्शिता के साथ संपन्न किया जाएगा। मई माह में बहाली की प्रक्रिया शुरू होने की प्रबल संभावना है और मुख्यालय से अनुमति मिलते ही इसकी शुरुआत कर दी जाएगी। बता दें कि 15 मई की संभावना सबसे ज्यादा प्रबल है ।

*तकनीक से लैस होगी भर्ती प्रक्रिया*

भर्ती प्रक्रिया को पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी रखने के लिए आधुनिक तकनीक का उपयोग किया जाएगा।

• दौड़ के दौरान विशेष चिप का इस्तेमाल होगा, जो सेकेंड के हिसाब से समय दर्ज करेगी।
• शारीरिक जांच, जैसे कि लंबाई और फिटनेस माप के लिए भी इलेक्ट्रॉनिक यंत्रों का सहारा लिया जाएगा।
• पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की जाएगी ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो।

*युवाओं में जोश,टीम बनाकर कर रहे तैयारी*

बहाली की सूचना मिलते ही जिले के युवा-युवतियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। मकराईन गांव के संजय कुमार, पिंटू चौधरी, सुभाष कुमार, भोला प्रसाद, कौशल कुमार, लक्की चौधरी, नितेश कुमार और सूरज कुमार ने बताया कि उन्होंने इस बहाली के लिए एक टीम बनाई है और वे पूरी मेहनत से अभ्यास में जुटे हैं।
.
#Upaajtak #Bihar.Police #Sasaram #Homeguard #Rohtas #jobs#Bihar✍️

Taza Khabar