रोहतास06अक्टूबर23*राज्यसभा सांसद श्री Sanjay Singh को गिरफ्तार करने के विरोध में रोहतास जिले के सासाराम में AAP नेताओं ने प्रदर्शन किया,
मोदी सरकार द्वारा एजेंसियों का दुरुपयोग कर AAP के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद श्री Sanjay Singh को गिरफ्तार करने के विरोध में रोहतास जिले के सासाराम में जिला प्रभारी हेमंत कुमार के नेतृत्व AAP नेताओं ने प्रदर्शन किया, मोदी सरकार के द्वारा एक काल्पनिक शराब घोटाला बनाकर आम आदमी पार्टी के नेताओं को जिस तरह से निशाना बनाया जा रहा है किसी भी एक स्वस्थ लोकतंत्र के लिए बहुत चिंताजनक तथा निंदनीय है नरेंद्र मोदी की सरकार देश की सबसे भ्रष्टतम सरकार है देश बेचने वाली सरकार है देश में नफरत पैदा करने वाली सरकार है दूसरों को भ्रष्ट बात कर खुद भ्रष्टाचार के नए कृतिमान स्थापित करने वाली सरकार है भाजपा के साथ चले जाते हैं तो उनके साथ सरकार बना लेती है भाजपा जिस तरह की दवा बनाकर दूसरों को भ्रष्टाचारी बताती है खुद मोदी जी के द्वारा अदानी के भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने की कोशिश की जा रही है हम संसद से सड़क तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलते रहेंगे और हमारे आवाज को दबाने की कोशिश चाहे जिस तरह से प्रताड़ित करके,जिस सभा से की जाए हम झुकने को तैयार नहीं है,हम रुकने को तैयार नहीं है बुलंद करते रहेंगे जितना जोर
[06/10, 11:24 pm] Md Imran Ali: संवाददाता:- रोहतास से मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आजतक✍🏻
More Stories
नागपुर3अगस्त25*15 वर्ष में 8 शादियां.. 9वी की तैयारी क़े बीच पुलिस ने दबोच लिया*
अमेठी3अगस्त25*तेंदुए का अंतिम संस्कार, विधायक राकेश प्रताप सिंह पहुंचे, वन क्षेत्र कादूनाला पहुंचे विधायक
कटक ओडिशा3अगस्त25*माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का उपाध्यक्ष गिरफ्तार, शिक्षक पात्रता परीक्षा पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई_*