July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

*रोहतास05जून25*RPF सासाराम के हाथ लगी बड़ी सफलता, 2 तस्कर गिरफ्तार, 8 नाबालिक को ले जा रहे थे।*

*रोहतास05जून25*RPF सासाराम के हाथ लगी बड़ी सफलता, 2 तस्कर गिरफ्तार, 8 नाबालिक को ले जा रहे थे।*

*रोहतास05जून25*RPF सासाराम के हाथ लगी बड़ी सफलता, 2 तस्कर गिरफ्तार, 8 नाबालिक को ले जा रहे थे।*

*रोहतास से संवाददाता मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट यूपीआजतक ✍️*

आज दिनांक 04/06/2025 को वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त डीडीयू जेथिन बी राज के निर्देशानुसार निरीक्षक प्रभारी सासाराम संजीव कुमार तथा बीबीए को ऑर्डिनेटर चंदा गुप्ता के नेतृत्व में उप निरीक्षक दीपेंद्र सिंह राणावत,आरक्षी पंकज कुमार, आरक्षी मंजी पासवान सभी साथ मिलकर सासाराम रेलवे स्टेशन पर आपरेशन आहट के तहत विशेष निगरानी/चेंकिंग करने के दौरान सासाराम रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म सं0-02 पर गाड़ी संख्या 12321 अप मुम्बई मेल में 08 नाबालिक लड़के को ले जाते 02 तस्कर को गिरफ्तार किया गया। जिनसे पुछताछ करने पर एक तस्कर सोनू 30 वर्ष पिता-रूपन दास निवासी गोसाई पसार जिला गयाl के द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा 03 नावालिग लड़को को चूड़ी पर स्टोन लगाने के लिए मुम्बई ले जा रहे थे उसके बदले 10,000 हजार/-रुपये प्रति माह देने को बोला गया है। जबकि दूसरे तस्कर ब्रह्मदेव यादव 39 वर्ष पिता -विशेश्वर यादव निवासी पकड़ी जिला गया ने बताया कि वह 05 नावालिग बच्चों जो पलामू के रहने वाले है,सभी को नासिक महाराष्ट ले जा रहे थे जिनसे प्लास्टिक का डिस्पोजल गिलास बनवाते तथा पत्येक महीना 10 से 12 हजार रुपया दिया जाता। इसके बाद सभी बच्चों को परिजनों को सुपुर्दगी हेतु चाईल्ड हेल्प लाईन को सूचित किया गया। सूचना पर चाईल्ड हेल्प लाईन सासाराम रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सासाराम पर आये जिन्हें अग्रिम कार्यवाही हेतु ऊक्त 08 नाबलिग बच्चों को सही सलामत बाल कल्याण समिति सासाराम के समक्ष प्रस्तुत हेतु सुपुर्द किया गया। तत्पश्चात मामला बाल तस्करी/मजदूरी का पाकर दोनो तस्कर को अग्रिम कानूनी कार्यवाही हेतु प्राथमिकी सहित रेल थाना-सासाराम को सुपुर्द किया गया।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.