April 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

रोहतास 28अप्रैल25 पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग में 275 किलो गांजा के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया

रोहतास 28अप्रैल25 पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग में 275 किलो गांजा के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया

रोहतास 28अप्रैल25 पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग में 275 किलो गांजा के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया

रोहतास से संवाददाता मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट यूपी आज तक✍️

रोहतास पुलिस के द्वारा डेहरी ऑन सोन नगर क्षेत्र में 275 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी मिली है इस मामले में रोहतास के पुलिस कप्तान रोशन कुमार ने डेहरी नगर थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि झारखंड क्षेत्र से माल वाहक गाड़ी पर जिस पर 2000 किलो कटहल लोड किया हुआ था उसी के नीचे प्लास्टिक के बोरे में छुपा कर गांजा तस्कर 275 गांजा तस्करी के लिए ला रहे थे उक्त जानकारी मिलने के बाद डेहरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व वाली एक छापामारी टीम का गठन किया गया जिसमें थाना डेहरी दंडाधिकारी पर प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं तकनीकी सहायता के लिए आशूचना इकाई के टीम को भी शामिल किया गया इसके बाद पाली रोड स्थित लक्ष्मी टीवीएस शोरूम के पास वाहन चेकिंग लगाया गया कटहल लोड किए गए गाड़ी BR24GC7234को रोक कर अधिकारी के सामने जांच किया गया और पाया गया कि कटहल के नीचे प्लास्टिक के बोरे में छुपा कर गांजा रखा गया है जिसमें बैठे जो व्यक्ति सनोज कुमार निवासी कंजर ग्राम कोचस जिला रोहतास दूसरा व्यक्ति सत्यम राय ताजपुर जमानिया जिला गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार दोनों अभियुक्त ने बताया कि उक्त गांजा उड़ीसा रायगढ़ झारखंड के रास्ते सासाराम लाया जा रहा था जो पकड़ा गया है इस मामले में डेहरी नगर थाना कांड संख्या 188/25 एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज करते हुए जेल भेजा गया पिकअप गाड़ी के साथ 2000 क कटहल एवं 2000 नगद राशि भी जप्त किया गया है,
वही डेहरी रोहतास में नशे का कारोबार जोरो शोरो से फल फूल है और नौजवानों की जिंदगी तहस-नहस नशे का व्यापारी कर रहे हैं, कुछ समय पहले तक डेहरी में नशे की कारोबार इतने खुलेआम नहीं था मगर आज प्रशासन की कमजोरी की वजह से खुलेआम हर मोहल्ले हर गली हर चौक चौराहे पर बड़े ही आराम से नशे का कारोबारी अपना कारोबार बिना किसी डर भय के कर रहे हैं नशा करने के लिए नाबालिक लड़के अपराधिक घटनाओं को भी अंजाम दे रहे हैं जैसे, चोरी, चैन,मोबाइल रूपए पैसे छिन्तई करना इस पर प्रशासन को विशेष अभियान चलाकर नशे की व्यापारी की नेटवर्क को ध्वस्त करने की जरूरत है ताकि नई पीढ़ी के बच्चों की जिंदगी खराब ना हो और शहर भी शांत माहौल बनी रहे

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.