रोहतास23जून25 मे पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की गला दबाकर हत्या।*———————————————–
*रोहतास से संवाददाता मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट यूपी आज तक ✍️*
तीन गिरफ्तार बच्चों के सामने हुई वारदात, मृतक की पत्नी, प्रेमी और उसका साथी गिरफ्तार।
रोहतास जिले के डेहरी नगर थाना क्षेत्र के ईदगाह मोहल्ला में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी और उसके साथी के साथ मिलकर पति की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक की पत्नी रेशमा खातून सहित तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना 22/23 जून की रात करीब 1,30 बजे की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी रौशन कुमार ने बताया कि देर रात डेहरी नगर थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि ईदगाह मोहल्ला में एक महिला ने दो लोगों के साथ मिलकर अपने पति मोहम्मद अशरफ की हत्या कर दी है। सूचना के आधार पर थाना पुलिस और डायल 112 की टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस के आने तक
एक व्यक्ति छत से कूदकर और दूसरा दरवाजे से भागने की कोशिश करने रहा था, जिन्हें मृतक के पुत्र ने लोगों के सहयोग से घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया। मौके पर तलाशी के दौरान कमरे से मृतक मोहम्मद अशरफ का शव बरामद हुआ।
पूछताछ के दौरान मृतक के परिजनों ने बताया कि हत्या में मृतक की पत्नी रेशमा खातून की भी संलिप्तता है, जिसे भी हिरासत में लिया गया। तीनों मोहम्मद इश्तेखार हसन (प्रेमी), मोहम्मद जमशेद (साथी), और रेशमा खातून ने पुलिस पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।
एसपी ने बताया कि इश्तेखार हसन और रेशमा खातून के बीच पिछले आठ-नौ वर्षों से प्रेम संबंध था। इस बात की जानकारी जब मोहम्मद अशरफ को हुई तो उसने यह बात अपने परिजनों को बता दी, जिससे रेशमा को समाजिक तिरस्कार झेलना पड़ा। इसी के चलते उसने प्रेमी संग मिलकर हत्या की योजना बनाई।
इश्तेखार वर्तमान में कोलकाता में रह रहा था। हत्या की योजना के तहत वह 22 जून को अपने दोस्त मोहम्मद जमशेद को लेकर डेहरी आया और स्टेशन पर रुक गया। रात करीब 1 बजे रेशमा ने फोन कर दोनों को घर बुलाया और पति की गला दबाकर हत्या कर दी। वहीं, बगल के कमरे में सो रहा मृतक का पुत्र शोर सुनकर जाग गया और पुलिस को सूचना दी।
फिलहाल तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
बाइट: रौशन कुमार (एसपी, रोहतास)
More Stories
अयोध्या19अक्टूबर25*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन -दीपोत्सव 2025 की पूरे प्रदेश वासियों को हृदय से बधाई
बांदा19अक्टूबर25*नगर पालिका के भ्रष्टाचार और प्रशासन की अनदेखी पर शालिनी पटेल का तीखा हमला
मथुरा 19 अक्टूबर *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले के सभी थानों अंतर्गत महिलाओं और बच्चियों को किया गया जागरूक*