बिग ब्रेकिंग न्यूज
डेहरी रोहतास बिहार
रोहतास बिहार31जनवरी24*डेहरी के पॉश एरिया लाला कॉलोनी मोहल्ले के एक घर में घुस आया तेंदुआ 🐆
घर के ही एक लड़के ने अपनी जान जोखिम में डाल कर दरवाजे को बंद कर तेंदुए को किया कैद
और फौरन इसकी सूचना नजदीकी थाने और वन विभाग के लोगों को दी पुलिस विभाग और वन विभाग के टीम के द्वारा रेस्क्यू जारी था घरवालों का कहना है कि ठंड के कारण सभी लोग अपने घर के अंदर थे तभी शाम करीब 6:30 बजे अचानक घर में तेंदुआ घुश आया जिसके बाद घर के लोगों में अफरा तफरी का माहौल बन गया किसी तरह से घर के ही लड़के ने अपनी जान पर खेल कर तेंदूआ जिस कमरे में घुसा था उस कमरे को बाहर से बंद कर दिया
तेंदुए की खबर मोहल्ले में आग की तरह फैल गई तेंदुए को देखने के लिए मोहल्ले के काफी लोग एकत्रित होने लगें और लोगों में काफी तरह-तरह के चर्चे होने लगी।
रेस्क्यू हुआ असफल पुनः इंजेक्शन लगाने का प्रयास। पहला इंजेक्शन हुआ फेल
4 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलने के बाद भी तेंदुआ वन विभाग और पुलिस विभाग के हाथ ना लगा और चकमा देकर भाग निकला
डेहरी ऑन सोन जगजीवन कॉलेज के पास घर के कमरे के बाद बाथरूम में जा घुसा तेंदुआ वन विभाग की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन रखी थी जारी, बाथरूम के वेंटिलेटर से कूद कर भाग निकला तेंदुआ तो मचा हड़कंप,रात होने से लोगों में दहशत का है माहौल आम लोगों से प्रशासन की अपील।
सतर्क रहे और सचेत रहे। और छोटे बच्चों और जानवरों को घर में रखें किसी भी तरह की समस्या हो तो पुलिस और वन विभाग के अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।
डेहरी नगर के लोगों आप लोग थोड़ा सतर्क और सावधान रहे जब तक तेंदुआ पकड़ा ना जाए
संवाददाता:- रोहतास से मोहम्मद इमरान अली न्यूज़ यूपी आजतक✍🏻
More Stories
लखनऊ19अप्रैल2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 11.00 बजे की बड़ी खबरें……………….*
मथुरा19अप्रैल25* हनुमान जी महाराज का यज्ञ एवं निरंतन 41 देवासीय महाकीर्तन का आयोजित किया*
मथुरा 19 अप्रैल 2025*थाना सुरीर पुलिस द्वारा 40 पव्वे देशी शराब सहित एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*