रोहतक13जून25*ईरान पर इसराइली हमले की कड़ी निन्दा करता है एन डी पी एफ
रोहतक। नेशनल डेमोक्रेटिक पीपुल्स फ्रंट (एन डी पी एफ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेन्द्र यादव ने हरियाणा के रोहतक में कहा कि एन डी पी एफ ईरान पर इसराइली सेना के हवाई हमले की कड़ी निन्दा करता है। उन्होंने कहा कि इसराइल वैश्विक स्वतंत्रता एवं संप्रभुता के लिए बड़ा खतरा बन गया है। फिलिस्तीन को सैन्य गुलाम बनाने के बाद अब उसने ईरान पर आक्रमण कर दिया। यदि समय रहते नहीं रोका गया तो पूरा अरब आक्रमण का शिकार होने वाला है। योगेन्द्र यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष नेशनल डेमोक्रेटिक पीपुल्स फ्रंट (एन डी पी एफ)
More Stories
पूर्णिया बिहार16अगस्त25*पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सहरावत धमदाहा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया
पूर्णिया बिहार 16 अगस्त25*17 अगस्त को अमौर असेंबली में जान सुराज पार्टी का विशाल आम सभा –शहाबुजज जमा
रोहतास16अगस्त25* राजस्व महाभियान की शुरुआत, जमीन मालिकों को सौंपे पर्चे*