रूडकी25सितम्बर24* नारसन ब्लॉक में 14 दिवसीय परिशिक्षण का समापन
अरशद हुसैन 9997204820, 8077032828
एंकर , नारसन ब्लॉक में 20 युवाओं को 14 दिवसीय परिशिक्षण का आज समापन हुआ इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख सहित कई अधिकारी इस मौके पर मौजूद रहे इस परिशिक्षण के दौरान युवाओं को दौड़ने के तरीके साथ ही आर्मी और पुलिस की भर्ती के लिए काम आने वाले स्ट्रेप युवाओं को सिखाये गए
इस मौके पी आर डी के बी ओ संदीप खंकरियाल और ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कवींद्र चौधरी ने बताया कि इस ट्रेनिग का लाभ आने वाले समय मे सभी युवाओं को मिलेगा इस ट्रेनिग से उन युवाओं को लाभ मिलेगा जो पुलिस या आर्मी में भर्ती होने चाहते है
More Stories
मथुरा21दिसम्बर24*स्कूली बच्चों के लिए निशुल्क नेत्र परीक्षण पर जानकारी देते हुए नेत्र चिकित्सालय के निर्देशक अनिल भटनागर।
कानपुर नगर21दिसम्बर24*आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष को पुलिस ने लिया हिरासत में*
लखनऊ21दिसम्बर24*तहसील प्रशासन की उदासीनता के कारण बार बार शिकायत के लिए ग्रामीण मजबूर*