August 13, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

रूडकी24सितम्बर24* सरकार आपके द्वार में पहुंचे जिलाधिकारी

रूडकी24सितम्बर24* सरकार आपके द्वार में पहुंचे जिलाधिकारी

रूडकी24सितम्बर24* सरकार आपके द्वार में पहुंचे जिलाधिकारी

अरशद हुसैन 9997204820,8077032829

एंकर: आपकी सरकार आपकी द्वार कार्यक्रम के चलते मंगलौर क्षेत्र के थितकी गांव में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमे हरिद्वार जनपद के नवनियुक्त जिलाधिकारी कमेंद्र सिंह ने जनता की समस्या सुनी और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों द्वारा समस्याओं का निपटारा किया गया। जनता दरबार में गैर हाजिर अधिकारियों के खिलाफ सख्त करवाई किए जाने का अभी आदेश दिया। कार्यकर्म में पहुंचे जिलाधिकारी ने बताया की सरकार आपके दौर कार्यक्रम के तहत गांव गांव जाकर ग्रामीणों की समस्या को सुना जा रहा है जिससे जनता की समस्याओं का समाधान किया जा सके। इस कार्यकर्म में जनपद के सभी विभागीय अधिकारी मौजूद थे। उन्होंने कहा की सरकार द्वार चलाई गई स्वजल योजनाओं को गति दी जा रही है हर घर नल योजना का कार्य भी तेजी के साथ किया जा रहा है।
वही ग्राम प्रधान कुलदीप सालार ने भी जिलाधिकारी का आभार जताते हुए कहा उनके तीन बड़े मुद्दों को जिलाधिकारी साहब ने जल्द ही हल कराने की बात कही है और उन्हें आशा है जल्द ही जिलाधिकारी के आदेशों का पालन किया जाएगा

बाइट, कमेंद्र सिंह (जिलाधिकारी हरिद्वार)

बाइट , कुलदीप सालार (ग्राम प्रधान थितकी )