April 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

रीवा28नवम्बर24*रीवा में 2 दिसंबर को आयोजित होगा वृहद रक्तदान शिविर*

रीवा28नवम्बर24*रीवा में 2 दिसंबर को आयोजित होगा वृहद रक्तदान शिविर*

रीवा28नवम्बर24*रीवा में 2 दिसंबर को आयोजित होगा वृहद रक्तदान शिविर*

*सर्वाधिक रक्तदान करने वाली संस्था को 26 जनवरी को किया जायेगा सम्मानित, प्रभारी कलेक्टर डॉ. सौरभ सोनवणे ने आयोजन के तैयारियों की समीक्षा की*

रीवा। आगामी 2 दिसंबर को कृष्णा राजकपूर आडिटोरियम में वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। प्रभारी कलेक्टर डॉ. सौरभ सोनवणे ने आयोजन की तैयारियों की बैठक में विस्तार से समीक्षा की।

कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में शासकीय शिक्षण संस्थाओं, सामाजिक संगठनों व स्वयंसेवी संस्थाओं की बैठक में प्रभारी कलेक्टर ने कहा कि शिविर में 500 यूनिट से अधिक रक्त संग्रहण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सभी संबंधित संस्थाएँ रक्तदाताओं की पहचानकर सूची पूर्व से तैयार कर प्रस्तुत करें। उन्होंने आगामी 4 दिनों तक महाविद्यालयों में जागरूकता अभियान संचालित करने के निर्देश दिये ताकि अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान के लिये प्रेरित किया जा सके। उन्होंने कहा कि जागरूकता शिविरों में रेडक्रास सोसायटी, चिकित्सकों तथा इस क्षेत्र में कार्य करने वाले स्वयं सेवी संगठनों की मदद ली जाय। प्रभारी कलेक्टर ने कहा कि वृहद रक्तदान शिविर में जिस संस्था द्वारा सर्वाधिक रक्तदान कराया जायेगा उसे आगामी गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि वर्षभर के रक्तदान शिविरों का कैलेण्डर तैयार करें तथा कार्य योजनानुसार कैंपों का आयोजन करायें। प्रभारी कलेक्टर डॉ सौरभ सोनवड़े ने कहा कि नागरिकों से स्वेच्छा से रक्तदान करने हेतु जागरूक करें। उन्होंने कहा है कि 18 से 50 वर्ष की आयु के सभी व्यक्ति प्रत्येक 3 माह में रक्तदान कर सकते हैं। आपके द्वारा दिया गया रक्त किसी व्यक्ति के प्राण बचाने के काम आयेगा। हर व्यक्ति स्वयं रक्तदान करके शिविर को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें। साथ ही अन्य लोगों के लिये प्रेरित करें। रक्तदान करने से हमारे शरीर को कोई नुकसान नहीं होता है। रक्तदान शिविर के लिये सामाजिक संगठन तथा स्वयंसेवी संस्थाओं की भी महत्वपूर्ण भागीदारी निभायें। जिले में नियमित अंतराल से रक्तदान शिविर आयोजित किये जा रहे हैं, जिससे ब्लड बैंक में पर्याप्त मात्रा में रक्त उपलब्ध रहे। कई बार समय पर रक्त प्राप्त न होने से गंभीर रोगियों के प्राण संकट में पड़ जाते हैं। शरीर से जितना रक्त बाहर निकलता है उसका निर्माण कुछ ही दिनों में पुनः हो जाता है। प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति 45 दिनों के अंतराल से नियमित अंतराल कर सकता है। जब हम रक्तदान करते हैं तो हमारे शरीर में नए रक्त का निर्माण होता है। आपके द्वारा किये गये स्वैच्छिक रक्तदान का उपयोग गंभीर रोगियों के प्राण बचाने में किया जायेगा।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.