.….🚨 ब्रेकिंग न्यूज 🚨……
•••••••••••••••••••••••
रीवा26मई25*रीवा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: नशीली कफ सिरप के साथ दो आरोपी गिरफ्तार*
___________________
रीवा जोन के पुलिस महानिरीक्षक श्री गौरव राजपूत के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक रीवा श्री विवेक सिंह ने *रायपुर कर्चुलियान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।* पुलिस ने दो आरोपियों अजय तिवारी और अभय पांडेय को गिरफ्तार कर 691 शीशी नशीली कफ सिरप बरामद की है, जिसकी कीमत लगभग 1.32 लाख रुपये है। साथ ही एक कार भी जप्त की गई है, जिसकी कीमत 10 लाख रुपये है।
रीवा आईजी श्री गौरव राजपूत के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन प्रहार” के तहत यह कार्रवाई की गई है। इस अभियान का उद्देश्य नशे को जड़ से मिटाना है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत कार्रवाई कर रही है और सप्लायर की तलाश में जुटी है।
More Stories
वाराणसी27जून25*पर्यावरण संरक्षण की कामना से रथ यात्रा मेले में वितरण किया तुलसी पौधा “
पूर्णिया बिहार26जून25* पटना के गांधी मैदान में 29 जून को “वक्फ बचाओ दस्तूर बचाओ” रैली में शिरकत करने की अपील : विधायक शाहनवाज आलम
गाजीपुर27जून25*स्वामी सहजानंद सरस्वती की 75 वीं पुण्यतिथि मनाया गया