रीवा26अक्टूबर24*नवविवाहित पति को बंधक बना पत्नी से सामूहिक दुष्कर्म में आठ गिरफ्तार, सात रीवा व एक छत्तीसगढ़ का*
रीवा/गुढ़। 21 अक्टूबर को हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना में आरोपियों की संख्या 8 पहुंच गई है। जिन्हें पुलिस पकड़ कर पूछताछ कर रही है। घटना के चार दिन बीत जाने के बाद जहां मामले का खुलासा अभी तक नहीं किया गया है। दूसरी ओर पुलिस विवेचना का राग अलाप रही है।
*पुलिस की कहानी पर एक नजर*
पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि उक्त घटना 21 अक्टूबर की दोपहर की है। जहां भैरव बाबा मंदिर के समीप स्थित नाले के पास एक दंपती घूमने के लिए गया हुआ था।
*चट्टान के पीछे दंपती बैठकर आपस में बात कर रहे थे*
एक चट्टान के पीछे दंपती बैठकर आपस में बात कर रहे थे। उसी समय घटनास्थल से कुछ दूर बैठे हुए युवक मौके पर जा पहुंचे। जहां उन्होंने युवती के पति के साथ पहले मारपीट की। बाद में उसे पकड़ कर युवती से दूर ले गए।
*पुलिस अधीक्षक ने कहा कि रिपोर्ट करने थाने नहीं पहुंची थी*
इसके बाद सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। मामले को दबाने के आरोप में पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने कहा कि पीड़िता रिपोर्ट करने थाने नहीं पहुंची थी। 22 अक्टूबर को थाना पहुंची जिसके बाद मामला पंजीकृत कर जांच के लिए अलग-अलग टीमों का गठन कर दिया गया। अभी तक हमने आठ लोगों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ चल रही है।
*मौके पर मिली शराब की बोतल*
घटना के बाद मौके पर पहुंची साइबर सेल एवं फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट टीम ने घटनास्थल निरीक्षण किया। जहां पुलिस के हाथ शराब की बोतल में वही खाने-पीने की सामग्री हाथ लगी है।
*एक आरोपी के छत्तीसगढ़ से गिरफ्तारी*
अब तक मिली जानकारी के अनुसार सात लोगों को जहां रीवा से गिरफ्तार किया जा चुका है। वही एक व्यक्ति को छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया गया है। जिसे रीवा पुलिस छत्तीसगढ़ से लेकर रीवा आ रही है।
*एक आरोपी गुप्ता परिवार का बताया जा रहा है*
सात आरोपी कोरी समाज के हैं वहीं एक आरोपी गुप्ता परिवार का बताया जा रहा है। जिन आरोपियों को अब तक पुलिस ने हिरासत में लिया है। उनमें रामकृष्ण कोरी,दीपक कोरी, रवीश गुप्ता, सुशील कोरी, राजेंद्र कोरी, गरुण कोरी, लवकुश कोरी एवं रजनीश कोरी शामिल हैं। सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
*कांग्रेस ने साधा निशान*
मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेताओं ने इस मामले को लेकर जहां प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। वही प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पीड़िता के परिवार से बात की है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक्स पर प्रदेश में जंगल राज स्थापित होने की बात लिखी है। वीरता के परिवार वालों से बातचीत करने के दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने उनसे कहा है कि जब भी रीवा आएंगे तो वह पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे।
*अपराध पंजीकृत कर मामले को विवेचना में लिया गया*
उक्त घटना में आठ लोग शामिल थे। सभी को हिरासत में ले लिया गया है। पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। रही बात मामला दबाने की वीरता 21 अक्टूबर को थाने नहीं आई थी। 22 को उसने थाने में आकर सूचना दिया जिसके बाद थाने में अपराध पंजीकृत कर मामले को विवेचना में लिया गया है।
More Stories
उत्तराखंड3दिसम्बर24*प्रदेश में अब 59 वर्ष 6 माह की उम्र पूर्ण करने पर कर सकते हैं वृद्धावस्था पेशन के लिए आवेदन,
उत्तराखंड3दिसम्बर24*स्कूलों में कल से भारतीय भाषा उत्सव, 11 दिंसबर तक अलग अलग थीम पर होगे कार्यक्रम,
पूर्णिया3दिसम्बर24*एनक्यूएएस प्रमाणपत्र : शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, माता चौक को भी प्राप्त हुआ नेशनल प्रमाणपत्र