August 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

रीवा*24मई25*कलेक्टर रीवा श्रीमती प्रतिभा पाल के द्वारा जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि........*

रीवा*24मई25*कलेक्टर रीवा श्रीमती प्रतिभा पाल के द्वारा जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि……..*

*रीवा*24मई25*कलेक्टर रीवा श्रीमती प्रतिभा पाल के द्वारा जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि……..*

👉 समूह नलजल योजनाओं का कार्य जिन ग्रामों में पूरा हो गया है वहाँ हर घर में नल का कनेक्शन देकर पानी की प्रतिदिन आपूर्ति कराएं। जिन गांवों में अभी भी कनेक्शन शेष है वहाँ 15 दिवस में सभी घरों में कनेक्शन करा दें। पानी की नियमित आपूर्ति के साथ जल कर की भी वसूली करें।

🔷 नलजल योजनाओं के संचालन और संधारण की जिम्मेदारी ग्राम पंचायतें उठाएं। ग्रामवासियों को पेयजल की आपूर्ति ग्राम पंचायत की ही जिम्मेदारी है। इसमें किसी भी तरह की कठिनाई आने पर जल जीवन मिशन की एजेंसी ग्राम पंचायतों को पूरा सहयोग करे।

🔷एवं जिन ग्राम पंचायतों में जलजीवन मिशन द्वारा नल जल योजना की पाइप लाइन नक्शे में चिन्हित की गई हैं वहाँ निर्माण कार्य न कराएं। निर्माण कार्यों के कारण जिन स्थानों में पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हुई है वहाँ के उपयंत्रियों को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कारण बताओ नोटिस दें।

🔷 पंचायत के निर्माण कार्य के कारण यदि पेयजल की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होती है तो उसके सुधार का कार्य भी ग्राम पंचायत ही करे।