रीवा20नवम्बर24*मध्य प्रदेश के मऊगंज में धार्मिक स्थल पर अतिक्रमण को लेकर दो पक्षों में पथराव, चार घायल*
*गलत समय पर गलत निर्णय आपसी विवाद को दूसरा ही रूप दे देता है, जिसे संभालना मुश्किल हो जाता है।*
*ऐसा ही कुछ मध्य प्रदेश के मऊगंज में हुआ, जहां अतिक्रमण को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी रहा।*
*जेसीबी मशीन लेकर अतिक्रमण हटाने पहुंच गए स्थानीय विधायक, उनके तरीके ने बात पथराव तक ला दी।*
*✍🏻 विकास तिवारी*
मऊगंज/रीवा। मऊगंज जिले के खटखरी चौकी क्षेत्र अंतर्गत महादेवन मंदिर से लगी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने को लेकर मंगलवार शाम विवाद हो गया। आगजनी के बाद दो पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव कर दिया। घटना में चार लोग घायल हो गए।
*क्षेत्र में धारा 163 (पूर्व में 144) लागू*
एहतियात के तौर पर मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने क्षेत्र में धारा 163 (पूर्व में 144) लागू कर दी है। मौके पर जेसीबी मशीन लेकर अतिक्रमण हटाने के लिए मऊगंज से भाजपा विधायक प्रदीप पटेल पहुंचे।
*रीवा से ब्रज वाहन और बल बुलाकर कर दिया तैनात*
मऊगंज से भाजपा विधायक प्रदीप पटेल को हिरासत में लेकर पुलिस ने फिलहाल रीवा भेज दिया है। कलेक्टर-एसपी समेत अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। रीवा से ब्रज वाहन और बल बुलाकर तैनात कर दिया गया है।
*मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल भी धरने में शामिल*
महादेवन मंदिर परिसर में अतिक्रमण के खिलाफ अपने तरीके से प्रदर्शन किए।
हिंदूवादी नेता संतोष तिवारी तीन दिनों से धरना देकर भूख हड़ताल कर रहे थे।
मंगलवार की देर शाम मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल भी धरने में शामिल हुए।
*जेसीबी लेकर पहुंचे विधायक, दीवार तोड़ने की कोशिश*
मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल ने अपने समर्थकों के साथ जेसीबी की मदद से दीवार तोड़ने की कोशिश की। विधायक की मौजूदगी में भीड़ उग्र हो गई।
*अतिक्रमणकारियों के बीच झड़प, दोनों पक्षों ने जमकर पथराव किया दीवार को तोड़ते देख* अतिक्रमणकारियों के बीच झड़प हो गई। दोनों पक्षों ने जमकर पथराव किया। बता दें कि मंदिर की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए विधायक व उनके समर्थक जिला प्रशासन पर दबाव बना रहे थे।
*दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर लिया गया है, तीन महीने बाद भी कब्जा नहीं हटा*
जुलाई में कोर्ट ने स्टे दे दिया था। एसपी रसना ठाकुर ने बताया कि दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर लिया गया है। विधायक ने कहा कि तीन महीने बाद भी कब्जा नहीं हटा है।
*इनका कहना क्या है*
मंदिर की जमीन के अतिक्रमण का मामला है। इसे लेकर विधायक उनके समर्थक मौके पर पहुंचे थे। झड़प में तीन लोग घायल हुए हैं, जबकि चौथा व्यक्ति मामूली घायल हुआ है। स्थिति नियंत्रण में है निषेधाज्ञा लागू की गई है।
*अजय श्रीवास्तव कलेक्टर मऊगंज*
More Stories
लखनऊ20नवम्बर24*नाबालिग लड़की की हत्या का 24 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण।
अनूपपुर20नवम्बर24*परिणयसूत्र बंधन शक्ति उपासना का पर्व – परमपूज्य प्रेमभूषण जी महाराज
भोपाल20नवम्बर24*पुलिस विभाग के पहले 50 बिस्तर वाले अस्पताल का मुख्यमंत्री 23 को करेंगे शुभांरभ*