September 30, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

रीवा17दिसम्बर24*गुढ़ तहसील क्षेत्र में सर्वेयरो को लापरवाही पड़ी भारी पांच सर्वेयर सेवा से पृथक*

रीवा17दिसम्बर24*गुढ़ तहसील क्षेत्र में सर्वेयरो को लापरवाही पड़ी भारी पांच सर्वेयर सेवा से पृथक*

*गुढ़ ब्रेकिंग*

रीवा17दिसम्बर24*गुढ़ तहसील क्षेत्र में सर्वेयरो को लापरवाही पड़ी भारी पांच सर्वेयर सेवा से पृथक*

*अनुविभागीय अधिकारी डॉक्टर अनुराग तिवारी के निर्देश पर हुई कार्यवाही*

कलेक्टर रीवा के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी गुढ़ डॉ अनुराग तिवारी ने अपेक्षाकृत कार्य नही करने वाले सर्वयरों को सेवा से पृथक करने के लिए तहसीलदार को निर्देशित किया तहसीलदार गुढ़ ने कार्यवाही करते हुए पुष्पराज साकेत हल्का बल/गेरुआर, विपिन कुमार कुशवाहा हल्का सहिजना,ओम प्रकाश बेलदार बगदरी, संकट मोचन तिवारी बहेरा, ज्ञानेंद्र पांडे तमरादेश को सेवा से पृथक किया गया। अनुविभागीय अधिकारी डॉक्टर अनुराग तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि कार्य के प्रति जो भी सर्वेयर लापरवाही करता है उसे सेवा से पृथक किया जाएगा और दूसरे को मौका दिया जाएगा , इसलिए सभी सर्वेयर अपने कार्य के प्रति सक्रिय रहे।

Taza Khabar