रीवा16अक्टूबर24*एक्शन में मऊगंज पुलिस 24 घंटे के अंदर हुई बड़ी कार्रवाई!*
*पहली बार महिला संबंधित अपराध पर जिला पुलिस ने दिखाई तत्परता!*
पुलिस महानिरीक्षक रीवा के निर्देश में मऊगंज पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर के नेतृत्व में टीम गठित कर महिला अपराधियों के ऊपर 24 घंटे के अंदर की गई बड़ी कार्यवाही!
जिला मऊगंज में पूर्व में महिला संबंधित अपराध पर आरोपियों को संरक्षण देने का काम करने वाली जिला पुलिस विधायक के शख्त तेवर के चलते की बड़ी कार्यवाही!
लेकिन *चिंतनीय है की आज भी कुछ महिला संबंधित आरोपी जिला कलेक्टर और पुलिस प्रशासन के बीच अपनी मौजूदगी दिखा आम जनता के बीच पुलिस और प्रशासन की छवि को धूमिल करने का संदेश दे रहे हैं !*
जिस पर पुलिस प्रशासन और जिला कलेक्टर को भी संज्ञान लेकर ऐसे अपराधिक प्रवृति के लोग से दूरी बनाने की आवश्यकता है जिससे आम जनमानस के बीच पुलिस और प्रशासन के प्रति लोगों का विश्वास बना रहे! लेकिन इन सबके बीच पुलिस प्रशासन की सराहनीय सक्रियता देखी गई जो जनचर्चा का विषय है! दरअसल 13-10-2024 को रात लगभग साढ़े दस बजे के बीच एक महिला फरियादी ने यह शिकायत दर्ज करवाई की उसके साथ कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों ने छेड़छाड़ करने की कोशिश की बीच बचाव करने आएं लोग से गंभीर रूप से मारपीट की! देर रात सूचना मिलने पर मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल थाने पहुंचे और अपराधियों की धर-पकड़ करने शख्त निर्देश दिए! पूरा मामला मऊगंज वार्ड क्रमांक 10 से जूड़ा है मिली जानकारी के अनुसार जहां अपराधियों की धर-पकड़ करवाने विधायक प्रदीप पटेल ने रात लगभग 12 बजे पुलिस प्रशासन के साथ वार्ड क्रमांक 10 में पहुंच गए थे! हालांकि की मारपीट करने वाले आरोपी फरार हो गए लेकिन विधायक की सक्रियता के चलते घटना स्थल के समीप पास आस पास के जो लोग घर पर मिले पुलिस उन्हें ही उठा लायी! यहां तक की वार्ड क्रमांक 10 के भाजपा पार्षद पति को भी पुलिस ने नहीं छोड़ा !उन्हें भी रात्रि में ही थाना लेकर आई और देर रात तक पार्षद पति को थाने में बैठाकर आरोपियों के बारे में पूछताछ करती रही नतीजा यह रहा की पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग पांडे के मार्गदर्शन में आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की गई जिसका नेतृत्व मऊगंज की लेडी सिंघम एसडीओपी अंकिता शुल्या को दिया गया! नतीजा यह हुआ की 24 घंटे के अंदर सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया ! जिसका खुलासा मऊगंज पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर द्वारा किया गया!
साथ ही एसडीओपी अंकिता शुल्या सहित समस्त टीम को शुभकामनाएं दी गई और आगे भी मऊगंज में भी होने वाले महिला संबंधी अपराधो पर सख्ती से काम करने क्षेत्र की जनता को आश्वस्त किया है!
More Stories
जयपुर6जुलाई25*’टाइगर ऑफ राजस्थान’ के निर्देशक-अभिनेता ने दर्शकों के साथ मनाया जन्मदिन
पूर्णिया बिहार 6 जुलाई 25* नगर परिषद कसबा में बांध निर्माण में अवैध रूप से मिट्टी कटाई को लेकर जताई आपत्ति
दिल्ली06जुलाई25* एलजी ने EOL गाड़ियों के प्रतिबंध पर दिल्ली सरकार को लिखा पत्र