*💥गुढ़ ब्रेकिंग💥*
रीवा11फरवरी25*दहशत फैलाने वाले आरोपी को टीम बनाकर आज आरोपी को पकड़ा और निकाला पैदल मार्च*
*पिछले माह इंस्टाग्राम में अमन रॉक्स के सोशल मीडिया हैंडल में मोहनिया टनल के अंदर मारपीट का वीडियो हुआ था वायरल, खबर चलने के बाद गुढ़ पुलिस ने लिया था संज्ञान*
*गुढ़ थाना प्रभारी शैल यादव ने दहशत फैलाने वाले आरोपी को टीम बनाकर आज आरोपी को पकड़ा और निकाला पैदल मार्च*
गुढ़। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनकर एवं पुलिस अधीक्षक मुख्या हिमाली पाठक के मार्गदर्शन में गुढ़ थाना प्रभारी शैल यादव ने आज पिछले माह सोशल मीडिया के हैंडल इंस्टाग्राम में एक मारपीट का वीडियो गुढ़-बदवार टनल के अंदर का वायरल हुआ था जो कि अमन रॉक्स नाम के सोशल मीडिया हैंडल से मारपीट की वीडियो अपलोड थी दहशत फैलाने के लिए वायरल किया गया था वायरल हुई वीडियो की खबर चली जिस पर गुढ़ थाना प्रभारी ने संज्ञान लेते हुए आरोपी के तलाश के लिए अपनी टीम के साथ मुखबिरों को भी सूचना दी जहां आज मुखबिर के द्वारा सूचना मिली की पिछले माह जो टनल के अंदर दहशत फैलाने के लिए मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल किया था वह अपराधी अमन मिश्रा पिता विजय कुमार मिश्रा लोहे के धारदार बका लिए हुए खामडीह नहर के पास आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है। जिससे कोई भी अप्रिय घटना घटित कर सकता है। मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त स्थान पर अपने हमराही स्टाफ के भेजकर आरोपी अमन मिश्रा को गिरफ्तार किया तथा उसके कब्जे से एक अदद लोहे का धारदार बका जप्त किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया वही मारपीट का वायरल वीडियो प्रदर्शन फैलाने वाले आरोपी की थाने में जमकर खातिरदारी हुई जहां न्यायालय में पेश करने से पहले गुढ़ पुलिस ने आरोपी को बीच बस स्टैंड में पैदल मार्च निकालते हुए दोनों हाथों से कान पकड़वाकर दुबारा ऐसी गलती कभी न करने की हिदायत देते हुए पैदल मार्च निकाला गया। जहां आरोपी की चाल देकर समझ में आ रहा था कि गुढ़ पुलिस ने बढ़िया सी खातिरदारी आरोपी की की है।
वही आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 33/25 धारा 25बी आर्म्स एक्ट कायम किया जाकर आरोपी को माननीय न्यायालय रीवा पेश किया गया जहां उक्त आरोपी का रीवा जिले कई आपराधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं जो की आरोपी के ऊपर 25 अपराधिक प्रकरण दर्ज है।
*गिरफ्तार आरोपी*
अमन मिश्रा पिता विजय कुमार मिश्रा उम्र 24 वर्ष नि. समान वाद्य गुलाब नगर थाना समान जिला रीवा
*बरामद मशरूका*
1 अदद लोहे का बका कीमती 200 रुपए
*आपराधिक रिकार्ड*
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध जिला रीवा के विभिन्न थानों में कुल 25 अपराधिक प्रकरण दर्ज है।
*उक्त कार्यवाही मे महत्वपूर्ण भूमिका रही*
थाना प्रभारी उप निरी. शैल यादव, प्रधान आरक्षक. द्वारिका पटेल, अयोध्या प्रजापति, राकेश वर्मा, विष्णु प्रजापति, आरक्षक. मान्धाता तिवारी, मनोज निनामा, विपिन यादव, मयंक गौतम, सरोवर हालदार की इस कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
More Stories
वाराणसी 05जुलाई25*पुलिस से मुठभेड़ में चेन-स्नेचर को लगी गोली:*
सहारनपुर05जुलाई25*भाजपा बूथ अध्यक्ष श्री रामेश्वर शर्मा जी (ग्राम कल्याणपुर) की एक्सीडेंट में मौत की खबर
लखनऊ05जूलाई25**यूपी में अब लेखपाल नहीं नायब तहसीलदार करेंगे राजस्व मामलों की जांच।*