रीवा10मार्च25*जारी है बहरी पुलिस का नशा विरोधी अभियान, स्मैक बिक्रेता को धर दबोचा।*
*मादक पदार्थ स्मैक के साथ 1 लाख 26 हजार 500 रूपए कीमती मशरुका किया जप्त, आरोपी को पहुँचाया जेल।*
सीधी। पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी श्री अरविन्द श्रीवास्तव व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती गायत्री तिवारी के कुशल मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी बहरी निरी. राकेश बैस के नेतृत्व में बहरी पुलिस नें मादक पदार्थ स्मैक के बिक्रेता को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई उपरांत जिला जेल सीधी दाखिल कराया गया है।
थाना प्रभारी बहरी निरी0 राकेश सिंह बैस को बीते दिनांक 08.03.2025 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम डढ़िया का सनित द्विवेदी अपने मोटरसाइकल से अमिलिया तरफ से आने वाला है। जो अपने पास स्मैक हेरोइन बिक्री करने हेतु रखा है। सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी बहरी नें वरिष्ठ अधिकारीयों को सूचना से अवगत कराया एवं उनके मार्गदर्शन में सहायक उप निरी. श्यामलाल साकेत के नेतृत्व में टीम का गठन कर मुखबिर कि सूचना के तस्दीक एवं कार्रवाई हेतु रवाना किया जो टीम रवाना होकर सोन नदी पुल के पास संदेही के आने का इन्तजार की थोड़ी देर बाद अमिलिया तरफ से एक व्यक्ति काले कलर की मोटरसाइकल लेकर आते दिखा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया मोटरसायकल एवं चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम सनित द्विवेदी पिता उजागिर प्रसाद द्विवेदी उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम डढ़िया थाना बहरी का होना बताया। उसके बाद तलाशी लेने पर सर्ट के सामने की जेब से एक काले रंग की पालीथीन मिली जिसे खोलकर चेक किया गया जिसमे तीन पैकेट मे भूरे मटमैले रंग का स्मैक हेरोईन जैसा पदार्थ मिला तथा पैन्ट की जेब से एक संमसंग कंपनी का फोन बरामद हुआ उसके पश्चात बरामद स्मैक/ हेरोइन की तौल करने पर कुल स्मैक /हेरोइन 15 ग्राम 50 मिलीग्राम कीमती करीबन 46500/- रुपये का होना पाई गई उसके पश्चात अभियुक्त के पास प्राप्त हुई 15 ग्राम 50 मिलीग्राम कीमती करीबन 46500/- रुपये एक नग समसंग कंपनी का एन्ड्राइड फोन कीमती करीबन 10000 रुपये तथा एक अदद स्पलेण्डर प्लस मोटरसाइकल कीमती करीबन 70000 रुपये को विधिवत जप्त किया जाकर कब्जे पुलिस लिया गया। आरोपी सनित द्विवेदी पिता उजागिर प्रसाद द्विवेदी उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम डढिया थाना बहरी का जुर्म अपराध धारा 8,21,22 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से मामला कायम कर वैधानिक कार्रवाई उपरांत माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल सीधी दाखिल कराया गया है।
*कार्रवाई में इनकी भूमिका रही*
थाना प्रभारी निरी. राकेश बैस, सहायक उप निरी. श्यामलाल साकेत, आर. राजकमल, रामेश्वर सिंह, बृजेन्द्र सिंह तथा चालक आर. दिग्विजय सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
More Stories
सीतापुर11मार्च25*सीतापुर में दिन दहाड़े गोली मारकर पत्रकार राघवेंद्र की हत्या।
मिर्जापुर:11 मार्च 25 *वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
मथुरा 11 मार्च 2025*बरसाना पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को अवैध चाकू के साथ किया गिरफ्तार*