July 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

रीवा07फरवरी25*पकडा गया 23 किलो अबैध मादक पदार्थ गाँजा*

रीवा07फरवरी25*पकडा गया 23 किलो अबैध मादक पदार्थ गाँजा*

*💥गुढ़ ब्रेकिंग💥*

रीवा07फरवरी25*पकडा गया 23 किलो अबैध मादक पदार्थ गाँजा*

*गुढ़ थाना प्रभारी शैल यादव को मुखबिर के द्वारा सूचना मिलने पर दी दबिश, पकडा गया 23 किलो अबैध मादक पदार्थ गाँजा*

गुढ़। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रीवा श्री विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री अनिल सोनकर तथा उप पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती हिमाली पाठक के निर्देशन पर दिनांक 06/11/2024 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम महसाव भैया टोला के माखनलाल उर्फ अनिल जायसवाल एवं मोतीलाल जायसवाल के महसाँव स्थित अधिया वाले भठबा खेत की मड़ई के नीचे गढ्ढा खोद कर अबैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री हेतु रखे हुये है। जो सूचना की तश्दीक हेतु थाना गुढ़ पुलिस स्टाफ द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए भैयाटोला महसाँव अधिया वाले भठहा खेत की मडई के नीचे से मौके से रेड कार्यवाही कर 23 किलो 10 ग्राम मादक पदार्थ गाँजा बरामद कर किया गया जप्त पुलिस को दूर से ही आते देख आरोपी माखनलाल उर्फ अनिल जायसवाल एवं मोतीलाल जायसवाल दोनो निवासी महसाँव थाना गुढ़ जिला रीवा के आस पास के खेतों में बोई गेहूँ की फसल का लाभ उठाकर भागने मे सफल रहे। तत्पश्चात मौके की संपूर्ण कार्यवाही कर फरार आरोपीगणों की पता तलाश की गई तथा जप्तशुदा माल के

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.