रीवा07फरवरी25*कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा की निजी कंपनी में CGST की रेड, जबलपुर से आई टीम ने की कार्रवाई।*
रीवा के कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा की कंपनी पर सीजीएसटी जबलपुर की टीम ने छापा मार दिया। गुरुवार की शाम को दो गाडिय़ों में पहुंची टीम ने कार्यालय में दबिश दी। शटर डाउन कर कर्मचारियों को अंदर बंद कर लिया। इसके बाद शाम से शुरू हुई कागजों की पड़ताल देर रात तक जारी रही। इस कार्रवाई में बड़े टैक्स चोरी के खुलासे की आशंका जताई जा रही है। इस कार्रवाई से पूरे रीवा में हड़कंप मचा हुआ है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष से जुड़े लोगों, कर्मचारियों और रिश्तेदारों में भी हड़कंप मचा हुआ है।सूत्रों की मानें तो जिस शिल्पी इन्फ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय में शिल्पी प्लाजा में रेड मारी गई है। उनका रीवा शहर में कई जगहों पर काम चल रहा है। उन्होंने कई बड़े बड़े प्रतिष्ठान का निर्माण किया हुआ है। कई कालोनियां बसाई हैं। इस कार्रवाई में करोड़ों रुपए के टैक्स चोरी के खुलासे का अनुमान लगाया जा रहा है।
More Stories
आगरा07फरवरी25*शीघ्र रोडवेज की इलेक्ट्रिक बसे सड़कों पर दौड़ते हुए आएंगी नजर।
अहमदाबाद07फरवरी25*गौतम अडानी ने अपने बेटे जीत अडानी की शादी पर ₹10,000 करोड़ दान किए,
आगरा07फरवरी25*दर्दनाक हादसा पैराशूट नहीं खुलने पर नीचे गिरा सेना का जवान हुई मौत*