रीवा07दिसम्बर24*शनिवार, रविवार अवकाश के दिनों में भी खुलेंगी जिले की सभी ग्राम पंचायतें*
*इन दो दिवसों में ग्राम पंचायतों में विशेष कैंप लगाकर बनाए जाएंगे 70+ के लोगों के आयुष्मान कार्ड*
*कलेक्टर प्रतिभा पाल ने सभी जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिए निर्देश*
जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान के प्रभारी सीईओ डॉ. जी.एन.श्रीवास्तव ने आदेश के परिपालन में जनपद के सभी सचिव व ग्राम रोजगार सहायकों को ग्राम पंचायतों में उपस्थित रहने के दिए निर्देश
दिनांक 06 दिसंबर को जिला कलेक्टर ने जूम मीटिंग के माध्यम से जिले में 70+ के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की समीक्षा की तथा पूरे प्रदेश में रीवा जिला सबसे नीचे 52 वें नंबर में होने पर जिले के सभी संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए आज शनिवार 07 दिसंबर एवं कल 08 दिसंबर रविवार को स्वास्थ्य विभाग महिला बाल विकास विभाग एवं ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त तत्वाधान में सभी ग्राम पंचायतों में दो दिवसीय विशेष कैंप आयोजित कर 70 + के लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए निर्देश दिए गए हैं।कलेक्टर मैडम ने इसके लिए प्रत्येक जनपद को दो दिवस में तीन हजार (3000)आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य दिया है। कल शाम 06 दिसंबर को आयोजित जूम मीटिंग में कलेक्टर द्वारा दिए गए आदेश के परिपालन में जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान के प्रभारी सीईओ डॉ. जी.एन. श्रीवास्तव ने जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान के समस्त ग्राम पंचायतों के सचिव वा जीआरएस को आज शनिवार 07 दिसंबर व कल रविवार 08 दिसंबर को जनपद की अपनी अपनी सभी ग्राम पंचायतों में उपस्थित रह कर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले की सभी ग्राम पंचायतों में आयोजित दो दिवसीय आयुष्मान 70 + के विशेष कैंप में आवश्यक सहयोग के निर्देश प्रदान किए हैं।जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान के प्रभारी सीईओ डॉ. जी. एन. श्रीवास्तव ने बताया कि दो दिवसीय विशेष शिविर की मॉनिटरिंग के लिए जनपद स्तर पर फील्ड में कार्यरत समस्त सीएफटी प्रभारियों, एडीओ, पीसीओ की टीम बनाई गई है, जो सीएफटी स्तर पर अपनी अपनी समस्त अधीनस्थ ग्राम पंचायतों की सतत मॉनिटरिंग करेगी।
More Stories
मथुरा03.09.2025* शादी के नाम पर ठगी करने वाली महिला व उसके सहयोगी को किया गया गिरफ्तार
पूर्णिया बिहार3सितंबर25* आम आदमी पार्टी कसबा में जनता के नजर में एक मजबूत दावेदार बन चुकी है-भानु भारतीय
कुशीनगर3सितम्बर25*कुशीनगर पुलिस के हत्थे चढ़े दो इनमियाँ अपराधी