July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

रीवा05जून24*अंशिका पटेल का NEET के माध्यम से MBBS में हुआ चयन*

रीवा05जून24*अंशिका पटेल का NEET के माध्यम से MBBS में हुआ चयन*

रीवा05जून24*अंशिका पटेल का NEET के माध्यम से MBBS में हुआ चयन*

*विगत वर्ष बड़े भाई का भी हुआ था चयन ,श्याम शाह मेडिकल कालेज में है अध्ययनरत*

*शिक्षक पिता मनोज पटेल के संस्कार से बेटा-बेटी ने नाम किया रोशन*

 

होनहार बिरवान के होत चीकने पात मुहावरे को चरितार्थ करते हुए अंशिका पटेल ने NEET 2024 की परीक्षा के माध्यम से MBBS में 720 में से 637 अंक प्राप्त करते हुए अपनें शिक्षक पिता मनोज पटेल एवं माता का नाम किया रोशन।
शासकीय माध्यमिक शाला गेरूई संकुल केन्द्र गुढ़ में पदस्थ शिक्षक मनोज पटेल की सुपुत्री अंशिका पटेल ने NEET 2024 की परीक्षा उत्तीर्ण कर MBBS में प्रवेश लिया।आपको बता दें कि विगत सन् 2022 की NEET परीक्षा में शिक्षक मनोज पटेल के सुपुत्र श्रेयांश पटेल ने भी परीक्षा उत्तीर्ण करते हुए मैरिट स्थान प्राप्त किया था ठीक उसी तरह अपने बड़े भाई के पदचिन्हों पर चलते हुए अंशिका ने भी NEET की परीक्षा उत्तीर्ण किया। बताते चलें कि, अंशिका बचपन से ही होनहार छात्रा थी , कक्षा 10वी की मुख्य परीक्षा में 98.4% तथा कक्षा 12वी की परीक्षा 94.2% प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण करते हुए अपने माता-पिता एवं जिले का नाम रोशन किया था। हमेशा सफल होने की चाहत रखने वाली छात्रा अंशिका पटेल ने एक और सफलता प्राप्त करते हुए अपने शिक्षक पिता के नाम को रोशन करते हुए जिले व क्षेत्र को गौरवान्वित किया।
अंशिका की इस सफलता पर शुभचिंतकों, सहपाठियों व रिस्तेदारो ने खुशी ब्यक्त करते हुए शुभाशीष दिया व उज्जवल भविष्य की कामनां किया।बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित करने वालों में से शिक्षक महेन्द्र पटेल,शिक्षक रोहित पाठक,शिक्षक संजीव पाण्डेय, शिक्षक अनिल गौतम,शिक्षक राकेश पाण्डेय, पत्रकार निखिल पाठक सहित सैकड़ों शुभचिंतकों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामनां करते हुए आशिर्वाद दिया।
*✍️ निखिल पाठक रीवा ✍️*

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.