रीवा 23अप्रैल25 मे मिसिरगवां देवतालाब विधान सभा क्षेत्र निवासी अशुतोष मिश्रा पर हुआ जानलेवा हमला
➡️ खबर विस्तार से आपको बता दें की देवतालाब विधानसभा क्षेत्र से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, की मिसिरगवां देवतालाब विधानसभा निवासी अशुतोष मिश्रा पिता मनोज कुमार मिश्रा के ऊपर करीबन 20 लोंगों ने धारदार हथियार के साथ जानलेवा हमला किया गया है, पीड़ित को अपराधी अपनी जानकारी मे जान से मारकर फेक दिये थे लेकिन सबसे अच्छी बात यह है की पीड़ित अशुतोष मिश्रा की सांसे रुकी हुई थी उनके कुछ करीबियों को पता चलने पर आनन-फानन मे संजय गांधी अस्पताल मे ईलाज के लिए ले जाया गया!इस सारे मामले की पुलीस रिपोर्ट मनगवां थाने मे दर्ज कराई गई है,लेकिन पुलिस प्रशासन नींद की गोली खाकर कोई सक्रिय कार्यवाई नही कर रही है,
सवाल ये है कि क्या पुलिस प्रशासन मोटी रकम मे बिक गई है या आरोपीयों से पुलिस प्रशासन भी खौफ खा रही है अगर यही हाल रीवा मनगवां पुलिस का रहा तो अपराधीयों के दिन-प्रतिदिन हौंसले बुलंद होते जायेंगे और संपूर्ण रीवा मे जल्द गुंडाराज पुलिस प्रशासन के सहयोग से स्थापित होने मे देर नही लगेगी!पीड़ित और जनता की मांग हैं कि ऐसे अपराधियों को जल्द से जल्द पुलिस प्रशासन को अपने गिरफ्तारी मे लेकर कठोर सजा देना चाहिए!
🔷 *पीड़ित द्वारा घटना का ब्यान दिया गया है की आरोपियों द्वारा मुझ पर दबाव बनाया जा रहा था कि मेरे साथ मिलकर अवैध शराब/कोरेक्स आदि नशों का कारोबार करो जोकि मेरे द्वारा मना करने और विरोध करने पर नाराज अपराधीयों ने इस घटना को अंजाम दिया!*
🔷 *घटना को अंजाम देने बाले आरोपियों का नाम और पहचान कुछ इस तरह है*
*सनत उर्फ धाकड़ मिश्रा निवासी देवतालाब*
*सागर मिश्रा पिता सनत उर्फ (धाकड़) मिश्रा*
*सूरज मिश्रा पिता सनत उर्फ (धाकड़) मिश्रा*
*मयूर मिश्रा (निवासी_ लौर) एवं अन्य करीब 20 लोगों की जनसंख्या में अवैध हथियारों के साथ वारदात को अंजाम दिया गया है!*
पीड़ित और पीड़ित परिवार की शासन-प्रशासन और पुलिस प्रशासन से मांग है की आरोपियों को तत्काल आरेस्ट किया जाए और हमे न्याय दिलवाया जाए!
More Stories
भागलपुर 03मई25 लायंस क्लब भागलपुर प्राइम की वार्षिक आम सभा की गई
भागलपुर03मई25 कुपोषण उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
पूर्णिया बिहार 3 मई 25 राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन करें: