रीवा म0प्र018मई24*कुरियर की आड़ में कप सिरप की तस्करी, राजधानी दिल्ली से चल रही थी नशे की दुकान*
*👆*
कुरियर एक ऐसी सेवा है जहां से आप एक जगह से दूसरे जगह सामान आसानी से भिजवा सकते हैं लेकिन रीवा जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आए यहां कुरियर कंपनी के आड़ में अवैध कप सिरप का कारोबार किया जा रहा था जिसका खुलासा हो चुका है रीवा पुलिस ने पत्रकारिता के आड़ में कफ सिरप की सप्लाई कर रहे आरोपी को पकड़ा है।
*कूरियर के आड़ में नशे का कारोबार*
प्राप्त जानकारी के अनुसार कार ट्रक और मोटरसाइकिल फोर व्हीलर सहित अन्य माध्यम से कफ सिरप की खेत मंगाई जाती थी वहीं नशे का व्यापार करने वाले लोग कफ सिरप मनाने के लिए प्रतिदिन तरीके अपनाते थे रीवा जिले में अब तक की शायद यह पहली कार्यवाही होगी है जिसमें 10 लाख कीमत की कफ सिरप मंगाने के लिए कूरियर के माध्यम का प्रयोग किया हो।
*भारी मात्रा में पकड़ाई खेप*
सिटी कोतवाली पुलिस में जानकारी देते हुए बताया है कि 40 कार्टून की पेटी पुलिस ने जब्त की है जांच में पता चला कि प्रत्येक कार्टून में 120 शीशी कफ सिरप थी इस प्रकार पुलिस ने 40 कार्टून में रखी लगभग 4800 शीशी कफ सिरप पकड़ी
More Stories
पूर्णियां बिहार 12 अगस्त 25* अंचल रुपौली में गंगा नदी के बैक वटर से निचले हिस्से में पानी फैल जाने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग एवं सतर्क है।
गाजीपुर12अगस्त25*पी.जी. कॉलेज, गाजीपुर में प्रवेश का सुनहरा अवसर
नई दिल्ली12अगस्त25*युवा शक्ति राष्ट्र हित सर्वोपरि राष्ट्र शक्ति*