रीवा म0प्र0 4मई*सिविल लाइन थाने की पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल
*सिविल लाइन थाने की पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल अंधे व्यक्ति को अभी तक नहीं दिला पाई न्याय 3 तथा कथित पत्रकारों ने मिलकर की 20000 की ठगी*
*एफ आई आर दर्ज करवाने की मांग को लेकर नेत्रहीन दिव्यांग अनशन में बैठने की तैयारी बना चुका है*
*गवाह होने के बाद भी सिविल लाइन पुलिस मुकदमा दर्ज करने में कर नहीं आना कानी नेताओं के दबाव में मामले को दबाने में तुली*
खबर मध्य प्रदेश के रीवा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है जहां सिविल लाइन थाना क्षेत्र में विगत कुछ दिन पूर्व तथाकथित 3 पत्रकारों ने पीड़ित का काम कराने के लिए 50,000 की मांग की थी मगर पीड़ित प्रदीप तिवारी के पास 50000 उस समय नहीं थी तो 20,000 उधारी लेकर तथाकथित दलाल पत्रकारों को दे दिया था और बाकी के 30,000 बाद में देने की बात कहीं थी मगर पीड़ित प्रदीप तिवारी ऊर्फ अन्ना हजारे को यह नहीं पता था कि यह दलाल पत्रकार पीड़ित के पैसे खा जाएंगे और उसका काम भी नहीं करापाएंगे जब पीड़ित ने आरोपियों से अपने दिए गए पैसे वापस देने को कहा तो आरोपी तथा कथित पत्रकार पीड़ित प्रदीप तिवारी ऊर्फ अन्ना हजारे को गुमराह करने लगे पीड़ित के अंधे पन का फायदा उठाकर आरोपी इधर उधर फरारी काटने लगे जिसके बाद पीड़ित मजबूर होकर रीवा एसपी से न्याय की गुहार लगाई । रीवा एसपी से शिकायत कर पीड़ित ने तथाकथित पत्रकारों पर 420 का अपराध दर्ज करने की मांग की है मगर शिकायत होने 10 दिन बाद भी पीड़ित अंधे व्यक्ति को इंसाफ नहीं मिला है क्योंकि अब जिले के तथाकथित नेता इन दलालो का साथ दे रहे है । पीड़ित दिव्यांग प्रदीप तिवारी ने मीडिया के माध्यम से चेतावनी दी है की अगर आरोपी तथा कथित पत्रकार अर्पित पांडे NEWS18, राजीव पाण्डेय IBC24, अविनाश तिवारी धीरू , के खिलाफ सिविल लाइन पुलिस 420 का एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार नही करती है तो मैं आमरण अनशन पर बैठूंगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिले के पुलिस प्रशासन की होगी ।
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।