रीवां म0प्र023जून*ग्राम पंचायत पैकनगाव में असमाजिक तत्वों का आतंक
*ग्राम पंचायत पैकनगाव में असमाजिक तत्वों का आतंक ग्रामीणों ने कलेक्टर एसपी से लगाई गुहार शराब बाट कर मतदाताओं को लुभाने में लगे प्रत्याशी ग्रामीणों ने शराब की शीशियां बाटते आरोपीयो को पकड़ा चकमा देकर हुए फरार*
रीवा जिले के नई गढ़ी जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत पैकन गाँव मे असमाजिक तत्वो का दबदबा शराब बाटकर मतदाताओं का लुभाने का किया जा रहा प्रयास ग्रामीण आशिष तिवारी एवं प्रत्याशी दिनेश पटेल सरपंच प्रत्याशी ग्राम पंचायत पैकन ने बताया कि बीती 22/06/2022 की रात तक़रीबन 9:30 बजे गाव में ही सरपंच प्रत्यासी के द्वारा ग्रामीणों को शराब बाटने का काम कर रहे है , शराब वाटने की ग्रामीणों ने गढ़ पुलिस को भी दी थी फोन के माध्यम से जानकारी मगर पुलिस मौके पर नही पहुची पुलिस काफी देर बाद पहुची जिसकी बजह से आरोपी शराब की बोरी छोड़कर भागने में सफल रहे ग्रामीणों ने शराब बोरी को पकड़ लिया था , इस पूरे मामले की शिकायत गढ़ थाना से लेकर के एसपी, कलेक्टर से की जा चुकी हैं । ग्रमीण ने जिला प्रसाशन से मांग की है कि नईगढ़ी जनपद के ग्राम पंचायत पैकन की पोलिंग क्रमांक 74,75,76 को अति सम्बेदन शील घोषित किया जाए। और साथ ही ग्रामीणों ने अपने जान माल की रक्षा की मांग किये है।
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*