July 2, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

रायबरेली7अक्टूबर24*पीस कमेटी की बैठक में क्षेत्राधिकारी ने दिए विशेष सुझाव

रायबरेली7अक्टूबर24*पीस कमेटी की बैठक में क्षेत्राधिकारी ने दिए विशेष सुझाव

रायबरेली7अक्टूबर24*पीस कमेटी की बैठक में क्षेत्राधिकारी ने दिए विशेष सुझाव

महराजगंज/रायबरेली। क्षेत्र में हो रही लगातार चोरियों पर अंकुश लगाने हेतु व नवदुर्गा पूजा के मद्देनजर व मूर्ति विसर्जन के दौरान होने वाली घटनाओं को रोकने के उपाय कोतवाली परिसर में क्षेत्राधिकारी यादवेंद्र बहादुर पाल ने बताए।
बताते चले की आज दिन रविवार को कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें बढ़ चढ़कर ग्राम प्रधान व क्षेत्र के सम्मानित लोगों ने पहुंचकर सहभागिता दर्ज कराई तथा क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों से निपटने के लिए क्षेत्राधिकारी यादवेंद्र बहादुर पाल व कोतवाली प्रभारी बालेंदु गौतम ने प्रत्येक गांव में ग्राम प्रधान सहित 11 सदस्यीय समिति बनाकर रात्रि में चार-चार घंटे के अंतराल पर गस्त करने के निर्देश दिए तथा कहा कि यदि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखता है और उसके पास कोई अवैध सामान दिखाई पड़ता है तो अन्य ग्रामीणों को दूरभाष से सूचित कर बुला लें और उससे पूछताछ करें यदि व्यक्ति संदिग्ध है तो कोतवाली प्रभारी को सूचित कर पुलिस बुलाकर उसको पुलिस के सुपुर्द करें तो वहीं मौजूद ग्राम प्रधानों व प्रत्येक गांव में स्थापित दुर्गा प्रतिमा के मूर्ति विसर्जन के अवसर पर प्रत्येक व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी से काम करें तथा सरकार की मंशा के अनुरूप मूर्ति विसर्जन डीसीएम व पिकअप से ही करायें ट्रैक्टर ट्राली पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किए गए हैं तथा मूर्ति विसर्जन के दौरान नौनिहाल बच्चे कतई न जाए तथा मूर्ति विसर्जन करते समय नहर में फेंकने पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई।मूर्ति विसर्जन विधि विधान के साथ ही करें इस अवसर पर अगर कोई भी फुहड़ता या नशे में व्यक्ति मिला या फूहड़ गाने बजाए गए तो फूहड़ गाने बजाने व तेज ध्वनि वाले डीजे तुरंत किये जायेंगे सीज अभद्रता व फूहड़ता करने वालों को किया जाएगा तुरंत गिरफ्तार व भेजा जाएगा सलाखों के पीछे।इस अवसर पर क्राइम इंस्पेक्टर हरिकेश सिंह, निरीक्षक कमलेश कुमार, एस आई दिनेश गोस्वामी, चंदापुर चौकी इंचार्ज रवि पवार, एस आई रोहित कुमार,एस आई सचिन सिंह,एस आई राजवीर सिंह, चौकी इंचार्ज थुलवांसा राहुल मिश्रा, एस आई के.के. मिश्रा,अखिलेश दीवान, शुभम यादव, अजय चौधरी, जंगू यादव, जुगुन तिवारी, आर पी साहू, दिलीप तिवारी, अंजनी कुमार गुप्ता, सुनील कुमार मौर्य, पंकज गुप्ता दूजे पासी बुदुल नाई, उमेश कुमार उर्फ कुन्नू प्रधान, रमेश मौर्य, शिवप्रसाद यादव, अनुराग चौधरी, रिंकू चौधरी सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.