October 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

रायबरेली4दिसम्बर24*एसडीएम व चिकित्सा अधीक्षक के संयुक्त नेतृत्व में चलाया गया तंबाकू मुक्त अभियान

रायबरेली4दिसम्बर24*एसडीएम व चिकित्सा अधीक्षक के संयुक्त नेतृत्व में चलाया गया तंबाकू मुक्त अभियान

रायबरेली4दिसम्बर24*एसडीएम व चिकित्सा अधीक्षक के संयुक्त नेतृत्व में चलाया गया तंबाकू मुक्त अभियान

महराजगंज/रायबरेली: उच्चीकृत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज क्षेत्र को तंबाकू मुक्त बनाने के उद्देश्य से आज बुधवार को एसडीएम महराजगंज सचिन यादव एवं चिकित्सा अधीक्षक डॉ पीके श्रीवास्तव के संयुक्त नेतृत्व में तंबाकू मुक्त कार्यक्रम के अंतर्गत एनफोर्समेंट की गतिविधि अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत तंबाकू गुटखा बेचने वाले दुकानदारों एवं पान खाए पाए जाने वालों पर जुर्माना भी लगाया गया।
आपको बता दें कि, तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत एनफोर्समेंट हेतु गठित तहसील एवं ब्लॉक स्तरीय टीम द्वारा समन्वयक स्थापित करते हुए एसडीएम महराजगंज सचिन यादव एवं सीएचसी अधीक्षक डॉ पीके श्रीवास्तव के नेतृत्व वाली टीम ने जहां एनफोर्समेंट की गतिविधियां की गई, वहीं जुर्माना बुकलेट भी उपलब्ध रही, जिसमें कुछ लोगों को जुर्माना भी लगाया गया। धूम्र निषेध एवं गुटखा तंबाकू सेवन अधिनियम के अंतर्गत उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों का जुर्माना किया गया।
इस दौरान (सीओटीपीए) के तहत मुख्य रूप से बच्चों को दुकानों पर गुटखा बेचते हुए पाए जाने पर जुर्माना लगाने के साथ-साथ चक में पान खाए एक व्यक्ति पर भी जुर्माने के तहत 200 रुपए का अर्थ दंड लगाया गया।
कार्यक्रम के तहत उच्चीकृत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत आने वाली समस्त ग्राम पंचायत को तंबाकू मुक्त घोषित करने के विषय में विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया।
इस दौरान खंड विकास अधिकारी वर्षा सिंह, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारी एवं तहसील व ब्लाक स्तरीय टीम मौजूद रही।

Taza Khabar