रायबरेली31मई25*नगर पंचायत सलोन में देवी अहिल्याबाई होल्कर की मनाई गई जयंती
रिपोर्ट के के सिंह/राकेश द्विवेदी
रायबरेली जिले के अंतर्गत सलोन तहसील के नगर पंचायत सभागार में देवी अहिल्याबाई की त्रिशताब्दी जयंती बड़ी ही धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की संयोजिका प्रशासनिक अधिकारी प्रियंका तिवारी ईओ रहीं ।इस कार्यक्रम में नगर पंचायत में काम करने वाली सभी महिलाएं, पुरुष एवं सभी सभासद एवं अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति सराहनीय रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथिअंजनी कुमार साहू जी रहे मुख्य वक्ता डॉ गीता पांडे अपराजिता रही विशिष्ट अतिथि के रूप में सुनील कुमार साहू जी भाजपा मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर जी युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष रोहित गुप्ता की विशेष उपस्थिति रही । आदरणीया ईओ ने सभी अतिथियों का एवं नगर पंचायत में अच्छा काम करने वाली सभी महिलाओं को अंग वस्त्र पुष्पगुच्छ भेंट कर सभी का सम्मान किया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों के लिए जल जलपान की बहुत अच्छी व्यवस्था रही उसके बाद सभी को विदा किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन अपने जोशीले अंदाज में युवा मोर्चा मंडल महासचिव शशांक साहू जी ने किया जो सराहनीय रहा। कार्यक्रम के अंत में ईओ ने सभी के प्रति आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
नई दिल्ली31अक्टूबर25*प्रधानमंत्री मोदी ने सरदार पटेल के लिए सिक्का और डाक टिकट जारी किया…*
मथुरा31अक्टूबर25*थाना नौहझील पर मनाया गई सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती
मथुरा 31अक्टूबर 25* दहेज हत्या के अभियोग में वांछित 03 अभियुक्तगण व 01 अभियुक्ता को किया गिरफ्तार*