रायबरेली30नवम्बर24*इंडेन गैस एजेंसी में कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन
महराजगंज/रायबरेली। भारत सरकार एवं पेट्रोलियम विभाग द्वारा महराजगंज कस्बे के रायबरेली रोड स्थित अदिती इंडेन गैस एजेंसी परिसर में दो दिवसीय कुकिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया। इसके पहले दिन चार प्रतिभागियों ने कुकिंग कंपटीशन में हिस्सा लिया जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय चतुर्थ स्थान पर आये प्रतिभागियों को खंड विकास अधिकारी वर्षा सिंह ने पुरस्कृत भी किया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी वर्षा सिंह ने की।
बताते चले कि, भारत सरकार व पेट्रोलियम विभाग द्वारा गैस कैसे बचाई जाए व लोगों को कैसे राहत मिल सके तथा अचानक घटने वाली घटनाओं से बचाव हेतु सरकार द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए प्रत्येक गैस एजेंसी के प्रबंधक को निर्देशित किया है। कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाए जिसमें लोगों को गैस बचाने व अनेक प्रकार के उपायों का सुझाव लिया जाए व उन लोगों को जागरूक किया जाए जिससे कि उचित मात्रा में ही गैस का उपयोग किया जाए इसी के तहत आज इंडेन गैस एजेंसी महराजगंज में कुकिंग कंपटीशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें प्रथम स्थान वशीमा खान शांति नगर महराजगंज व द्वितीय स्थान सिम्मी सिंह नारायणपुर मोन व तृतीय स्थान कोमल सिंह नरई व चतुर्थ स्थान आरती सिंह डीहा नरई को प्राप्त हुआ जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही खंड विकास अधिकारी वर्षा सिंह ने चारों प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया तथा उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी वर्षा सिंह ने कहा कि भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना के तहत हमारी माताएं बहने सभी एकजुट होकर इस योजना का लाभ उठाएं तथा गैस से बचाव के उपाय सीखें व किस प्रकार किस मात्रा में खाना बनाते समय कितनी गैस का उपभोग किया जाए यह जानना नितांत आवश्यक है तो वहीं कार्यक्रम के आयोजक अदिती इंडेन गैस एजेंसी के प्रबंधक महेंद्र प्रताप सिंह ने उपस्थित अधिकारियों व प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर ए.पी.ओ. मनरेगा राजीव त्यागी, पप्पन गैस एजेंसी से प्रोपराइटर अनीता सिंह बछरावां, सुयश गैस एजेंसी से जितेंद्र जायसवाल, वरुना गैस एजेंसी से मोहम्मद रईस, सुधा अवस्थी, सुनील शर्मा, बबलू सिंह, मोहम्मद रिजवान, लक्ष्मी, जगन्नाथ, सुरेश, सुमन, गोमती, देशराज, अभिमन्यु सिंह, माता फेर सिंह, रेखा देवी, राधा देवी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

More Stories
कानपुर नगर 19जनवरी 26*अधिवक्ताओं ने बिल्हौर उपजिलाधिकारी संजीव दीक्षित को ज्ञापन दिया
कानपुर नगर 19जनवरी 26*पूर्व की भांति चांदनी नर्सिंग होम की लापरवाही व भ्रष्टाचार फिर उजागर*
मथुरा 19 जनवरी 26*पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण पशु कटान करते हुए किया गिरफ्तार। ..