रायबरेली30जून*कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर लगातार हो रहे अवैध खनन मामले में उच्चाधिकारी करेंगे जांच
महराजगंज रायबरेली।। ज़िम्मेदारों की मिलीभगत व उनकी नाक के नीचे कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर लगातार हो रहे अवैध खनन का मामला मीडिया में उजागर होने पर पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों ने संज्ञान लेकर कोतवाली पुलिस की संलिप्तता की जांच के आदेश दिए गए हैं, वहीं एसडीएम शालिकराम ने भी हल्का लेखपाल प्रीति गुप्ता को मौके पर जाकर जांच पड़ताल कर रिपोर्ट देने की बात कही है, बताते चलें कि बीते बुधवार की रात्रि कोतवाली से महज दो किलोमीटर दूरी पर स्थित जिह्वा गांव में सड़क किनारे ही भूमाफियाओं द्वारा जेसीबी मशीन से धरती का सीना छलनी कर डंपरों के माध्यम से मिट्टी दूसरी जगह ले जाई जा रही थी जो सिलसिला दिन तक चलता रहा और कोतवाल महराजगंज हमेशा की तरह वातानुकूलित कमरे में आराम फरमाते रहे वहीं मामला जब तक उच्चाधिकारियों तक पहुंचता अवैध खनन माफिया भाग खड़े हुए कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर कई दिनों से लगातार खनन होने और कोतवाल की संलिप्तता तथा लचर कार्यप्रणाली से संबंधित खबर सोशल मीडिया पर उजागर होने पर पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों ने कोतवाल की संलिप्तता की जांच कराए जाने की बात कह रहे हैं, वहीं जानकारों की मानें तो खनन माफियाओं द्वारा खनन करने के एवज में भारीभरकम चढ़ावा चढ़ाया जाता है, जिससे शिकायत के बावजूद पुलिस कार्रवाई नहीं करती है, जानकारी करने पर एक जेसीबी मशीन मालिक ने नाम न छापने की शर्त पर बताया की खनन करने के लिए महराजगंज पुलिस की डिमांड बड़ी रहती है, रात भर में फायदा ना आने से सुबह देर तक कार्य चलता रहता है, वहीं अब प्रकरण उच्चाधिकारियों के संज्ञान में है, मामले में क्या कार्रवाई होती है, ये समय के गर्भ में है।
इनसेट
जानकारों के मुताबिक अपनी लचर कार्यप्रणाली और बे तुके व्यवहार तथा कथित ऊंची पकड़ का हवाला देने के लिए चर्चित कोतवाल महराजगंज रात्रि गश्त के नाम पर भी सिर्फ खानापूर्ति करते हैं, और वातानुकूलित कमरे से निकलना मुनासिब नहीं समझते और अपने कारखासों से सेटिंग गेटिंग में व्यस्त रहते हैं, जिससे क्षेत्र अपराध के साथ साथ अवैध कारोबार को बढ़ावा मिल रहा है।
 
 
 
 

 
                   
                   
                  
More Stories
कानपुर देहात31अक्टूबर25*सरदार पटेल की150 वीं जयंती पर कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया
नई दिल्ली31अक्टूबर25* दोपहर तक विश्व एवं भारत की प्रमुख सुर्खियाँ 🌍*
बाँदा31अक्टूबर25*किशोरी से छेड़छाड़, मारपीट में पुलिस पर लापरवाही का आरोप*