रायबरेली30अगस्त*एक ही चारपाई पर मच्छरदानी लगा कर सो रहे भाई-बहन पर हुआ एसिड अटैक ट्रामा सेंटर रेफर
महराजगंज/रायबरेली: कोतवाली क्षेत्र के पूरे सुखा तिवारी मजरे सिकंदरपुर गांव में छप्पर के नीचे मच्छरदानी लगाकर चारपाई पर सो रहे भाई बहन पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने एसिड अटैक कर दिया, जिससे भाई बहन दोनों बुरी तरह झुलस गए। सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस और 112 पुलिस ने दोनों को उच्चीकृत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज पहुंचाया, जहां उनकी हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन जिला अस्पताल में भी उनकी हालत नाजुक देख लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।
आपको बता दें कि, गांव निवासी धर्मराज उर्फ धर्मू रैदास बीती रात अपने परिवार के साथ घर के दरवाजे चारपाई पर लेटा हुआ था, थोड़ी ही दूर पर छप्पर के नीचे इनकी बेटी किरण उर्फ काजल 16 तथा बेटा अमन 12 मच्छरदानी लगा कर चारपाई पर लेटे थे, बताते हैं कि, लगभग 2 बजे के करीब किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक ही चारपाई पर लेटे भाई बहन के ऊपर एसिड अटैक कर दिया गया, जिससे दोनों लोग बुरी तरह झुलस गए। चीख पुकार के बीच परिजन और आस पड़ोस के लोग जागे, तब तक अंधेरे का फायदा उठाकर हमलावर भाग निकला।
परिजनों ने आनन-फानन घटना की सूचना 112 पुलिस और 108 एंबुलेंस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस और एंबुलेंस ने घायल युवक और युवती को अस्पताल पहुंचाया जहां से उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।
घटना के बाद जैसे ही मामले की जानकारी पुलिस उच्चाधिकारियों को हुई वैसे ही एसपी श्लोक कुमार, एडिशनल एसपी, सीओ महराजगंज, कोतवाल महराजगंज समेत फॉरेंसिक टीम और बछरावां थाना इंचार्ज समेत कई थाने से भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया, और एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
इसके अलावा घटना की जानकारी होते ही सपा के पूर्व विधायक रामलाल अकेला समेत कई राजनीतिक दलों के नेता घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार ढांढसबंधा रहे है।
More Stories
कानपुर नगर14मार्च25*कानपुर नगर का प्रसिद्ध कानपुर होली गंगा मेला।
प्रयागराज14मार्च25*होली त्योहार व रमजान माह के दौरान पुलिस उपायुक्त ने किया विभिन्न क्षेत्रों का दौरा।
प्रयागराज14मार्च25*होली त्योहार व जुम्मे की नमाज के दृष्टिगत आज पुलिस प्रशासन ने विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया