रायबरेली29सितम्बर*शिक्षा के मंदिर में बच्चों से लगवाई जाती है झाड़ू
नौनिहालों द्वारा झाड़ू लगाते हुए प्राथमिक विद्यालय पूरे गोसाई मजरे कुशमहुरा का वीडियो वायरल
महराजगंज- रायबरेली उत्तर प्रदेश में परिषदीय विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था प्रणाली पर हमेशा से ही प्रश्नचिन्ह उठते आए हैं, कभी बच्चों से साफ सफाई कराने का मामला प्रकाश में आता है, तो कभी नौनिहालों से मिड डे मील का राशन ढोआने जैसे मामले प्रकाश में आया करते हैं, ऐसा ही एक विडियो सोशल मीडिया पर पूरे गोसाईं मजरे कुशमहुरा में स्थित कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में नौनिहालों से क्लास में झाडू लगाते हुए वायरल हो रहा है, बताते चलें कि महराजगंज विकास खंड क्षेत्र के पूरे गोसाईं मजरे कुशमहुरा में स्थित कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं से प्रधानाध्यापक द्वारा झाड़ू लगाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, ग्रामीणों का आरोप है, की प्रधानाध्यापक द्वारा हमेशा छात्राओं से साफ सफाई करवाई जाती है, वही पूरे मामले में प्रधानाध्यापक अजय धीमान से बात की गई तो उन्होंने बेतुका बयान देते हुए कहा कि विद्यालय में सफाई कर्मी नियुक्त नहीं है,साफ सफाई कौन करेगा तो ऐसे में उनसे सवाल किया गया। सफाई कर्मी नियुक्त नहीं है, तो विद्यालय शिक्षा ग्रहण करने आने वाली छात्राएं क्या झाड़ू लगाएंगी तो पूरे मामले में कुछ ना बोलने की बात कहते हुए उनके द्वारा फोन काट दिया गया। ऐसे में जहां प्रदेश की भाजपा सरकार महिला सशक्ति करण की दृष्टि में कार्य करते हुए बेटियों की मजबूती के लिए अनेक प्रकार के कार्य कर रही है, और शिक्षा जैसे मामले पर बेहद संजीदा है, परंतु अजय धीमान जैसे प्रधानाध्यापक सरकार की मंशा पर पूर्ण रूप से पानी फेरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
इनसेट
क्या कहते हैं, पूरे मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह
मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से बात करने पर उन्होंने बताया कि बच्चे सामूहिक रूप से अध्यापकों के साथ साफ सफाई कर सकते हैं, सिर्फ दो चार बच्चों से साफ सफाई नहीं कराई जा सकती है, वायरल वीडियो व पूरे मामले की जांच कराई जाएगी दोषी मिलने पर संबंधित पर विधिक कार्यवाही की की जाएगी।
More Stories
लखनऊ30अगस्त25*अगरबत्ती बेचने वाले निकले चैन स्नैचर*खर्च बढ़ने की वजह से चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था
लखनऊ30अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कानपुर नगर30अगस्त25*06 पुलिसकर्मी (04 निरीक्षक एवं 02 उप निरीक्षक) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।