July 5, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

रायबरेली27अगस्त23*उत्तर प्रदेश सरकार का रक्षाबंधन पर महिलाओं को तोहफा, निशुल्क यात्रा - शिवानी जैन एडवोकेट

रायबरेली27अगस्त23*उत्तर प्रदेश सरकार का रक्षाबंधन पर महिलाओं को तोहफा, निशुल्क यात्रा – शिवानी जैन एडवोकेट

रायबरेली27अगस्त23*उत्तर प्रदेश सरकार का रक्षाबंधन पर महिलाओं को तोहफा, निशुल्क यात्रा – शिवानी जैन एडवोकेट

रायबरेली। ऑल ह्यूमंस सेव एंड फोरेंसिक फाउंडेशन की डिस्ट्रिक्ट वूमेन चीफ शिवानी जैन एडवोकेट ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा रक्षाबंधन पर बहनों को रोडवेज बस द्वारा एवं सिटी बस द्वारा निशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी। 30 अगस्त 2023 की रात 12 बजे से 31 अगस्त की रात 12 बजे तक यह सुविधा बहनों के लिए उपलब्ध रहेगी। कोई असुविधा न हो इसलिए रोडवेज बसों के फेरे बढाये जाएंगे।
मां सरस्वती शिक्षा समिति के प्रबंधक डॉ एच सी विपिन कुमार जैन ने कहा कि अलीगढ़ पर क्षेत्र में अलीगढ़ ,बुद्ध विहार,अतरौली ,नरोरा,हाथरस,कासगंज ,एटा डिपो में सभी तैयारियां शुरू कर दी गई है। सात डिपो की622 बसें अलीगढ़ ,मथुरा ,आगरा,मुरादाबाद ,दिल्ली,कानपुर, लखनऊ समेत विभिन्न मार्गों पर संचालित है।
इन सभी मार्गों पर रक्षाबंधन के अवसर पर निशुल्क यात्रा कराई जाएगी। शहर में भी 25 इलेक्ट्रिकल बसों का संचालन किया जा रहा है।
शार्क फाउंडेशन की तहसील प्रभारी डॉ एच सी अंजू लता जैन, शालू सिंह एडवोकेट, सुनीता जैन, थिंक मानवाधिकार संगठन की एडवाइजरी बोर्ड कमेटी मेंबर डॉ कंचन जैन, संरक्षक राकेश दक्ष एडवोकेट, ज्ञानेंद्र चौधरी एडवोकेट, आलोक मित्तल एडवोकेट, डॉ राजेंद्र कुमार जैन, इं आकाश कुमार जैन,आदि ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा रक्षाबंधन के अवसर पर निशुल्क यात्रा कराई जाने की भूरि -भूरि प्रशंसा की।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर निशुल्क यात्रा कराने के लिए सभी सामाजिक संगठनों की महिलाओं ने इस कदम का बहुत-बहुत स्वागत किया है।
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक सत्येंद्र वर्मा द्वारा यह घोषणा की गई की रक्षाबंधन के अवसर पर बहनों से रोडवेज में यात्रा करने पर कोई भी किराया नहीं लिया जाएगा।
जिला अलीगढ़ में खेरेश्वर से पनेठी तक छह बसें, हरदुआगंज से मेहरवाल तक 7बसें, इगलास से हस्तपुर से मेडिकल कॉलेज तक दो बसें, हरदुआगंज से सात, सूत मिल चौराहे से कासिमपुर पावर हाउस तक दो बसें रक्षाबंधन के अवसर पर निशुल्क यात्रा के लिए उपलब्ध रहेंगी। यह सेवा महिलाओं के लिए ही है।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.