October 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

रायबरेली27अक्टूबर24*घटिया निर्माण कार्य से ग्रामीणो में नाराज़गी किया धरना प्रदर्शन

रायबरेली27अक्टूबर24*घटिया निर्माण कार्य से ग्रामीणो में नाराज़गी किया धरना प्रदर्शन

रायबरेली27अक्टूबर24*घटिया निर्माण कार्य से ग्रामीणो में नाराज़गी किया धरना प्रदर्शन

खाऊ कमाऊ नीति के चलते भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा इन्हौना महराजगंज मार्ग

महराजगंज/रायबरेली। लोक निर्माण विभाग व ठेकेदार की खाऊ कमाऊ नीति के चलते महराजगंज वाया इन्हौंना संपर्क मार्ग भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। जिसका विरोध आज सैकड़ों ग्रामीणों ने रोड पर उतरकर किया तथा निर्माण कार्य जब तक मानक के अनुसार नहीं होगा तब तक के लिए निर्माण कार्य रुकवा दिया गया है।
बताते चलें कि, महराजगंज वाया इन्हौंना मार्ग जिले की शान तथा क्षेत्र के जनप्रिय जन प्रतिनिधि स्वतन्त्र प्रभार राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के अथक प्रयास के बाद लगभग 20 वर्षों बाद इस रोड को बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग को धन स्वीकृत किया गया जिससे कि क्षेत्र के नौनिहाल बच्चे अधिवक्ता किसान माताएं बहनें अपने गंतव्य स्थान को एक अच्छी शुरुआत होने के बाद एक पहुँच सकें लेकिन लोक निर्माण विभाग के भ्रष्ट ठेकेदार धन कमाने के चक्कर में मानक के विपरीत निर्माण कार्य किया जा रहा है। जो निहायत गलत है और इसी को लेकर आज सुबह सैकड़ों ग्रामीणों ने रोड पर उतर कर विभाग के प्रति व ठेकेदार के प्रति नाराजगी प्रकट करते हुए निर्माण कार्य रोक दिया तो वहीँ ग्रामीणों का कहना है कि हम सभी लोगों को 20 वर्षों बाद सबका साथ सबका विकास करने वाली भारतीय जनता पार्टी के प्रयास से इस सड़क को बनवाने का मौका मिला है तथा मानक के अनुसार सड़क बनवाई जाए जिससे कि कई वर्षों तक किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो सके तथा मामले को उच्च अधिकारी व जन प्रतिनिधि संज्ञान लें और ऐसे भ्रष्ट ठेकेदार व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सबक सिखाया जाए।
इस मौके पर खेरवा प्रधान प्रतिनिधि एडवोकेट रणविजय सिंह, राहुल मिश्रा, पवन सिंह, मोहन सिंह, जयभद्र सिंह, भानु प्रताप सिंह,शुभम सिंह, लोक नाथ पाण्डेय, सूशील मिश्रा, देशराज, संतोष, चंदर यादव, रजनीश यादव, कप्तान सिंह, गुड्डू तिवारी, मोहम्मद वसीम, मोती पासी सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.