रायबरेली26मार्च25*महावीर स्कूल में सत्र 2024 25 का परीक्षा फल वितरण व अभिभावकों को किया गया सम्मानित
महराजगंज रायबरेली। कस्बा स्थित महावीर स्टडी इस्टेट सीनियर सेकेंडरी कॉलेज में सत्र 2024 25 का परीक्षा फल वितरण एवं मेधावी बच्चों तथा उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया कालेज प्रधानाचार्य कमल वाजपेयी मुख्य अतिथि समर बहादुर सिंह तथा अन्य गण मान्य अभिभावकों ने दीप प्रज्वलन माल्यार्पण किया।
प्रधानाचार्य तथा कॉलेज पी आर ओ राजीव मिश्रा ने अतिथियों का सम्मान किया कक्षा 5 की बच्चियों ने कत्थक पर आधारित गुरु वंदना प्रस्तुत किया प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थी देश के भावी कर्ण धार हैं देश का भविष्य इनकी मूल्यपरक शिक्षा पर निर्भर है जिस देश का विद्यार्थी सजग ,साहसी, सदाचारी, एवं सेवाभावी होता है निश्चित ही वह देश प्रगति करता है आज मुझे स्वामी विवेकानंद का वह कथन “उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए” दुनिया के सभी परिवर्तन युवाओं से उनके चिंतन से उनके उद्यम से होते हैं हमारे अभिभावक तथा शिक्षा संस्थाए बच्चों को लक्ष्य निर्धारण कराये जिससे उनकी लक्ष्य संवेदना के साथ सार्थक मेहनत का परिणाम मिले ।
पिछले सत्र 2023- 24 के टॉपर्स हाई स्कूल अर्थव जायसवाल, सुमित, स्नेहा, तथा इंटर सोनम सिंह, दिव्यांशी रस्तोगी, सपना जिन्होंने जिले स्तर पर अपना परचम लहराया था ।उन्हें ट्राफी तथा उनके अभिभावकों का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। एलकेजी, आदविक, अभिजात, आर्या,निर्भय, कौशिक,आकर्ष,हानिया
यूकेजी,अवन्तिका,आनन्या,शौर्य,
कक्षा 1, अविका यशवर्धन,प्रिया, अंश, निर्मल
कक्षा 2, आनंद ,दिव्याशी मिश्रा, आराध्या, आर्या, आराध्य श्रीवास्तव
कक्षा 3, अलजुबेरिया, आध्या,उत्पवल
कक्षा 4, लवी, संस्कार, स्नेहा,
कक्षा 5,अदित वैश्य,अदिति चौधरी ,आर्या
कक्षा 6, भूमि, वैशनवी, कृतिका यशवर्धन
कक्षा 7,अभिमन्यु, शगुन, जिविका,सिद्धान्त, कक्षा 8,यश शुक्ला, अनिता मिश्रा, शिवी वाजपेयी,
कक्षा 9,आर्यन सिंह,दिब्यांश,प्रतीक
कक्षा 11 साइंस ,रिमझिम ,सुमित, तृषा, कॉमर्स,अर्थव, मोहिनी ,आर्यन
अभिभावकों के अथक प्रयास तथा बच्चों की दृष्टि इच्छा शक्ति के चलते 100% अटेंडेंस उपस्थित वाले 25 बच्चों को ट्रॉफी के साथ उनके अभिभावकों को पुरस्कार भी प्रदान किए गए तथा 60 बच्चों को Honesty अवार्ड में गोल्ड मेडल देकर बच्चों के साथ उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन राधा शुक्ला मैम तथा आलोक ने किया ।इस अवसर पर समस्त शिक्षक एवं स्टाफ उपस्थित रहा।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,