रायबरेली26दिसम्बर24*मऊ गांव के जमीनी विवाद में अज्ञात सहित 34 लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
महराजगंज/रायबरेली: कोतवाली क्षेत्र के मऊ गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए पहले तो दोनों पक्षों में कहां सुनी हुई फिर एक दूसरे को गाली गलौज देना शुरू कर दिया। मामला यहीं नहीं रुका बात इतनी बढ़ गई कि, दोनों पक्षों के लोगों द्वारा लाठी डंडा तथा धारदार हथियार से एक दूसरे पर हमला बोल दिया। जिससे दोनों पक्षों के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, पुलिस ने मिली तहरीर के आधार पर एक दूसरे के खिलाफ सुसंगत धाराओं में 17 लोगों को नाम जद करते हुए डेढ़ दर्जन से अधिक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है, पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
आपको बता दें कि, मामला बीते बुधवार के दिन का है दिन में लगभग 11:30 बजे जमोलिया प्रधान अंजनी कुमार गुप्ता अपने परिजनों के साथ खेत पर विपक्षियों द्वारा रात में जबरन गाड़े गए आरसीसी पिलरों का विरोध करने खेत पहुंचे, जहां आरोप है कि, वहां मौजूद राजकुमार सिंह उर्फ मोगा पुत्र महेंद्र प्रताप सिंह आदि लोगों को नाम जद करते हुए सात अज्ञात व्यक्तियों द्वारा धारदार हथियार कुल्हाड़ी, फावड़ा आदि से हमला कर देना तथा आवाज सुनकर खेत में अभय सिंह पुत्र धीरेंद्र सिंह के बचाने आने पर उनको भी धारदार हथियार से गाल पर हमला कर देना आवाज सुनकर आए आवेदक के पुत्र शुभम वैभव एवं भाई पवन गुप्ता अश्वनी गुप्ता तथा प्रार्थी की दुकान पर काम करने वाले दीपांशु पुत्र शिव शंकर के आने पर उनके साथ भी मारपीट करना तथा विपक्षीगण द्वारा लाइसेंसी पिस्टल से जान से मार देने की धमकी का आरोप लगाया है। वही दूसरे पक्ष राजकुमार सिंह उर्फ मोगा सिंह पुत्र महेंद्र प्रताप सिंह की तरफ से पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया है कि, विपक्षीगणों द्वारा लाठी डंडों पिस्टल से लैस होकर उनकी भूमि पर पहुंचकर अमादा फौजदारी होकर गाली गलौज और ऐलानियां जान से मारने की धमकी देते हुए सीमेंट पिलर यूके लिफ्ट्स के पेड़ को नष्ट करना उनके द्वारा विरोध करने पर विपक्षीगण द्वारा जान से मारने की नीयत से भद्दी- भद्दी गली देने तथा विपक्षी सत्येंद्र प्रताप सिंह द्वारा प्रार्थी के ऊपर पिस्टल से हुए फायर करना जिससे प्रार्थी के सिर में गंभीर चोट आना और बेहोश हो जाना विपक्षीगण द्वारा वादी के घर में घुसकर तोड़फोड़ व लूटपाट करने का आरोप लगाया गया है। इस पूरी घटना में सत्येंद्र प्रताप सिंह पुत्र नारेंद्र बहादुर सिंह आदि 11 लोगों को नाम जद करते हुए 10 व्यक्ति अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।
पुलिस ने दोनों पक्षों से मिली तहरीर के आधार पर एक दूसरे के विरुद्ध डेढ़ दर्जन से अधिक नाम जद तथा डेढ़ दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। मामले में कोतवाल जगदीश यादव ने बताया कि, बैनामे की जमीन को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा है, बगैर किसी राजस्व अधिकारी की रिपोर्ट के बिना दबंग प्रतिपक्षी राजकुमार सिंह अपने साथियों के साथ जबरन जमीन पर कब्जा करने गए जबकि मौजूदा समय में वह जमीन अंजनी गुप्ता के नाम राजस्व अभिलेखों में दर्ज है। जिसके चलते मना करने पर दोनों पक्ष फौजदारी पर आमादा हो गए और झगड़ा हो गया। जिसमें दोनों पक्षों द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। विवेचना कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी तो वहीं रायबरेली पुलिस मीडिया सेल द्वारा यह बयान दिया गया है कि, दोनों पक्ष के लोगों को चोट आई है चोटहिलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है जिसमें कोई भी फायर आर्म इंजरी व पिस्टल ना ही चली है ना ही चोटें आई हैं तथा लूट की घटना भी गलत है तथा इस अपराध का होना घटना में पारित होना नहीं पाया गया है। घटनास्थल का निरीक्षण क्षेत्राधिकारी यादवेंद्र बहादुर पाल द्वारा किया गया है।
More Stories
वाराणसी26दिसम्बर24*आठ साल की बच्ची के हत्यारोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा,
कौशांबी26दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें
कौशांबी26दिसम्बर24*कौशाम्बी का पहला सीएनजी पेट्रोल पंप बना मदर सी एन जी गैस पेट्रोल पंप*