रायबरेली26दिसम्बर24*कस्बे के हैदरगढ़ रोड पर स्थित महावीर स्टडी इस्टेट स्कूल में उत्साह पूर्वक मनाया गया वीर बाल दिवस
महराजगंज/रायबरेली। कस्बे के हैदरगढ़ रोड पर स्थित महावीर स्टडी इस्टेट सीनियर सेकेण्ड्री कॉलेज महराजगंज में अध्यापकों तथा प्रधानाचार्य की देखरेख में वीर बाल दिवस का आयोजन हुआ। प्रधानाचार्य कमल वाजपेई ने बताया कि गुरु गोविंद सिंह के दो पुत्रों जोरावर सिंह तथा फतेह सिंह क्रमशः 7 और 5 वर्ष के थे। मुगल सेना ने 26 दिसंबर 1705 में गिरफ्तार किया। इन महान सपूतों को धर्म नहीं बदलने पर वजीर खान ने उन्हें जिंदा दीवार में चुनवा दिया। इस शहादत को नमन करने के लिए बीर बाल मनाया जाता है। 9 जनवरी 2022 को गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी कि 26 दिसंबर को श्री गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों साहिब जादों की शहादत की स्मृति में वीर बाल दिवस मनाया जायेगा। बच्चों ने पोस्टर, निबंध तथा किव्ज भाषण द्वारा अपने उद्गार में व्यक्त किए।
इस अवसर पर राजीव मिश्रा, सुरेंद्र प्रजापति, अमरेंद्र प्रजापति, अनिमेष मिश्र, सरिता मिश्रा, नीरू बाजपेई, आलोक, राजकिशोर, लक्ष्मी सिंह, साधना सिंह, फातिमा बानो, नेहा सिंह, ज्योति सिंह, शालिनी सिंह, जयसिंह, राधा शुक्ला, आलोक यादव, ज्योतिज जायसवाल, दिलीप गुप्ता, रामविलास, सौम्या बाजपेई, रामजी, अयोध्या प्रसाद, सुनीता, जगदीश तिवारी, गोमती आदि उपस्थित रहे हैं।
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*