रायबरेली25अक्टूबर24*टूक गांव में फल फूल रहा सूदखोरी का धंधा प्रशासन मौन
महराजगंज/रायबरेली। क्षेत्र के टूक गांव में बिना लाइसेंस सूदखोरी का धंधा जोरों पर फल फूल रहा है जिसमें गांव के ही दबंग लोगों द्वारा गरीब व असहाय लोगों को पैसा देकर ज्यादा पैसा वापसी लेना व जमीन पर जबरन कब्जा की चर्चा संपूर्ण क्षेत्र में जोरों पर है। आपको बता दे की कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में टूक गांव निवासी रामशंकर पुत्र स्वर्गीय दाताराम ने कहा है कि गांव के ही निवासी छोटे सिंह पुत्र मुनीष सिंह चंद्रभान सिंह पुत्र स्वर्गीय शिव शंकर सिंह द्वारा मुझ प्रार्थी को एक वर्ष पहले लगभग ₹40000(चालिस हजार) 15% (पन्द्रह प्रतिशत) ब्याज पर दिया था इसके बदले मुझ प्रार्थी का पन्द्रह विश्वा खेत भी रेहन रखा था। जिस पर फसल लगाकर फसल काटने का भी काम करते रहे हैं। जबकि दिनांक 22 अक्टूबर024 को मुझ प्रार्थी द्वारा छोटे सिंह व चंद्रभान सिंह को₹100000(रुपए एक लाख) ब्याज सहित वापस कर दिया फिर भी दबंग प्रतिपक्षी गण खेत नहीं छोड़ रहे हैं और मना करने के बाद भी जबरन खेत जोत कर कब्जा कर लिए हैं ।जबकि मुझ प्रार्थी के घर पर आकर आज दिन बृहस्पतिवार को गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी भी दी है तथा कहा कि तुमने जो ₹100000(एक लाख) दिए हैं वह गांव के लोगों से क्यों बता रहे हो जबकि मैं प्रार्थी असहाय व गरीब व्यक्ति हूं और दोनों दबंग प्रतिपक्षी गण सरहंग किस्म के व्यक्ति हैं यदि जल्द ही पुलिस प्रशासन ने इन पर कठोर कार्रवाई न की तो कोई अप्रिय घटना घट सकती है।
More Stories
नई दिल्ली19अक्टूबर25*🏵️धनतेरस पर रिकॉर्ड 1,000,000,000,000 की खरीददारी!*
नई दिल्ली/मथुरा19अक्टूबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी से शिष्टाचार भेंट
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।