रायबरेली22अक्टूबर24*बछरावां रोड शिवगढ़ मोड पर दीपांशू किराना स्टोर का हुआ भव्य उद्घाटन
महराजगंज/रायबरेली। उचित दाम पर घरेलू समान व अन्य सामग्रियों के लिए महराजगंज कस्बे के बछरावां रोड पर स्थित शिवगढ़ मोड पर दीपांशू किराना स्टोर का उद्घाटन विध विधान के साथ किया गया।
बताते चलें कि, शिवगढ़ मोड पर आज दिन मंगलवार को 11:00 बजे दीपांशू किराना स्टोर का शुभारंभ किया गया। हिंदू रीति रिवाज के साथ श्री श्री 1008 लवकुश पंडित महाराज द्वारा मंत्र उच्चारण कर हवन करवा कर विध विधान के साथ किराना की दुकान का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर अभय सिंह, राजू वैश्य, पिंटू वैश्य, सजीवन नई, शिवकुमार नई, दिलीप जायसवाल, पिंटू सिंह, राजू सिंह, तेजभान सिंह, टिंकू सिंह, छोटे सिंह, बच्चा सिंह, मुकेश यादव, ननकऊ सिंह आदि लोग उपस्थित रहे
More Stories
लखनऊ 19अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
*रविवार, 19 अक्टूबर 2025 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर मुख्य समाचार*
*आज का राशिफल*19 अक्टूबर 2025 , रविवार*